ब्लैक डायरी: पहले तलाक फिर से शादी, अब पति पत्नी से करवाना चाहता है 'गंदा काम'

Published : Apr 30, 2023, 05:10 PM IST
sad woman

सार

पति पत्नी के बीच अगर एक बार रिश्ता खराब हो जाए तो वो दोबारा ठीक होने को लेकर आशंका बनी रहती हैं। तलाक होने के बाद बहुत कम ही चासेंज होता है कि दोनों एक दूसरे के साथ फिर आएं। लेकिन इस केस में महिला फिर से पति के पास आती है और मुश्किल में फंस जाती है।

रिलेशनशिप डेस्क. दिव्यांका (बदला हुआ नाम) अपने पति के साथ रिश्ते सुधारने के लिए तलाक के बाद फिर से उसके पास आईं। घर वालों का दबाव कहें या फिर दिल के हाथों उसकी मजबूरी..वो वापस लौट तो आई, लेकिन अब एक ऐसे चक्रव्यूह में फंस गई है जिससे बाहर निकलना उसके लिए मुश्किल भरा है। आइए बताते हैं दिव्यांका की कहानी उसकी जुबानी और क्या है एक्सपर्ट की राय।

38 साल की दिव्यांका बताती हैं कि 44 साल के पति से तीन साल पहले तलाक हो गया था। हमने लव मैरेज किया था लेकिन बाद में प्यार कम और हमारे बीच लड़ाइयां ज्यादा होने लगी थी। घर में कम और ऑफिस में पति ज्यादा रहता था। इतना ही नहीं महीने में कई बार शहर से बाहर भी रहता था। फिर भी सब ठीक था, लेकिन जब मैंने उसके मोबाइल पर एक लड़की का अंतरंग मैसेज देखा तो सबकुछ बदल गया। पूछने पर उसने बताया कि वो उस लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना चुका है।

दिव्यांका कहती हैं कि ये सुनने के बाद मेरे पैरों तले जमीन खिसक गईं। उसके प्यार में ऐसे पड़ी थी कि अपने करियर को भी खत्म कर दिया था। लेकिन हिम्मत करके उससे तलाक लीं। हमारा कोई बच्चा नहीं हैं। हालांकि मेरे इस कदम से घरवाले नाराज थे उन्होंने कहा कि शादी को निभाना पड़ता है। शादी समझौता है, बाद में मुझे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नौकरी मिल नहीं रही थी इसलिए मायके वालों पर आश्रित हो गई थीं।

एक साल पहले एक्स हस्बैंड मेरे पास आया और रोने लगा। वो गिड़गिड़ाने लगा कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा। हमारे बीच कई बातें हुई और फिर मैं उसके साथ रहने चली गईं। छह महीने तक सबकुछ अच्छा चल रहा था। हालांकि आर्थिक मोर्चे पर वो संघर्ष कर रहा था क्योंकि ऑफिस में सबकी सैलरी कट गई थीं।

दिव्यांका बताती है कि मैं सबकुछ भूलकर दोबारा पति को संभालना चाहती थीं। लेकिन एक दिन अचानक घर आता है और मेरे हाथों में हाथ लेकर कहता है कि क्या तुम मेरे बॉस के साथ सोओगी। ये सुनकर मेरे तो होश ही फाब्ता हो गया। ये क्या बोल रहा है ये...फिर वो मुझे देखे बिना कहता है कि सैलरी कट हो गई है घर चलाना मुश्किल हैं..हमारी बेबी भी नहीं हैं। अगर तुम उसके साथ सोओगी तो मेरी सैलरी बढ़ जाएगी और हो सकता है तुम प्रेग्नेंट हो जाओं। संतान की कमी खत्म हो जाएगी।

वो आगे बताती है कि हालांकि मैंने उसे ये सब करने से मना कर दिया। लेकिन अब वो मुझसे कटा-कटा रहता है। मुझे डर है कि मैं दोबारा अकेली ना रह जाऊं। वो किसी और के पास ना चला जाएं।

एक्सपर्ट की राय-ये रिश्ता पति पत्नी का नहीं बल्कि जरूरत का है। आपका और आपके पति के बीच का रिश्ता कभी प्यार का रहा ही नहीं है। दोनों जरूरत के लिए साथ रहें। अपनी तरक्की के लिए आपका पति आज आपको बॉस के साथ सोने को कह रहा है, कल किसी और के साथ सोने को कहेगा। उसकी बात मानकर आप एक ऐसे दलदल में फंस जाएंगी जिससे निकलना मुश्किल होगा। ऐसे में आपको तुरंत अपने पति को छोड़ देना चाहिए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी