एक बैग में कटा हुआ सिर, दूसरे में धड़, हैवान पति ने 15 साल की पत्नी की ऐसे की बेरहमी से हत्या

Published : Apr 30, 2023, 06:21 AM IST
gang rape with old lady

सार

त्रिपुरा के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी नाबालिग पत्नी की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के शव को भी बरामद कर लिया है।

रिलेशनशिप डेस्क. महिलाओं के साथ कब कहां जुर्म हो जाए कहा नहीं जा सकता है। अपने घर में भी वो सुरक्षित नहीं हैं। पति कब शैतान बन जाएगा इसकी तस्वीर त्रिपुरा से सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने अपनी नाबालिग पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिए। इसके बाद दो बैग में उसे भरकर जंगल में फेंक आया। वारदात की पूरी कहानी जानकर रुह कांप जाएगी।

वारदात की पूरी कहानी

त्रिपुरा के अगरतला में 15 साल की तनुजा बेगम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखवाई।शुक्रवार (28 अप्रैल) की सुबह तनुजा की मां को पता चला कि उसकी बेटी गायब है।वह तुरंत मुस्लिमपारा इलाके में पहुंची जहां उसकी बेटी अपने पति के साथ रहती थी। महिला को बेटी के घर पर खून के धब्बे मिले। लेकिन ना तो उसकी बेटी तनुजा और ना ही दामाद का पता चला। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने फिर बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी।

अपराध के कुछ घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार

तनुजा की शादी आठ महीने पहले कायम मिया से हुई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर एसडीपीओ आशीष दासगुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां गई और कायम मिया की तलाश शुरू की। घंटों की तलाश के बाद उन्होंने उसे दबोच लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। कायम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने गुरुवार रात को तनुजा की हत्या कर दी। उसके शरीर के दो टुकड़े किए और दो बैग में रख कर जंगल में फेंक आया।

दो बैग में बरामद हुआ शव

कायम से पूछताछ करने के बाद पुलिस जंगल पहुंची और वहां से दो बैग बरामद किया। एक में नाबालिग का सिर था जबकि दूसरे में उसका धड़। हालांकि आरोपी ने नाबालिग पत्नी की हत्या क्यों कि और इसमें किसी तीसरा व्यक्ति तो शामिल नहीं है इसे लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतिका के परिवार वाले बेटी के जाने के बाद से गम में डूबे हुए हैं।

और पढ़ें:

3 साल की बेटी को 1 हजार के लिए मां ने अपने प्रेमी को बेचा, मासूम के साथ रेप और हत्या की घटना रुला देगी

कमर से जुड़ी हैं दो बहनें, एक है सिंगल और एक का है लवर, ऐसे करती है रोमांस, देखें PHOTOS

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं