
Bengaluru Crime:बेंगलुरु में हाल ही में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसका सिर लेकर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया। ये कहानी रिश्तों में बढ़ते अविश्वास, जलन और संवादहीनता की गंभीरता को दिखाता है। आइए जानते हैं आखिर एक पति कैसे हैवान बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वारदात बेंगलुरु के चंदापुरा स्थिति हीलालगे गांव में हुई। 28 साल का शंकर हेन्नागार इलाके का रहने वाला है। उसकी 26 साल की पत्नी मानसा हेब्बागोडी की थी। दोनों ने 5 साल पहले लव मैरेज किया था। दोनों कुछ महीने पहले इस गांव में रहने आए थे और किराए के घर में रह रहे थे। वो अपनी संतान के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे।
बताया जा रहा है कि 3 जून की रात शंकर किसी काम से बाहर गया था। जब वापस रात में लौटा तो वो दंग रह गया। उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ बिस्तर में थी। पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर शंकर गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने पत्नी और उसके आशिक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसने मानसा की गला काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने पत्नी का सिर एक बैग में डाला और बाइक से थाने पहुंच गया। खुद को सरेंडर करते हुए गुनाह कबूल लिया। बता दें कि शंकर और मानसा की एक 4 साल की बेटी है।
यह घटना दिखाती है कि जब रिश्ते में बातचीत की कमी होती है तो समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है। अगर शंकर अपने गुस्से पर काबू रखकर पत्नी से बातचीत करता और राहे अलग कर लेता तो आज तीन जिंदगी बर्बाद नहीं होती है। पत्नी की हत्या के जुर्म में शंकर जेल चला गया और पीछे रह गई वो प्यारी बच्ची जिसका कोई गुनाह नहीं था लेकिन वो मां और पिता के बैगर जीवन की मुश्किल का सामना करेगी।