ब्लैक डायरी: बिना सेक्स के पत्नी हो गई प्रेग्नेंट!पति सुलझाने में लगा है 'पहेली'

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। अगर ये एक बार टूट जाए तो दोबारा जुड़ना बहुत मुश्किल होता है। अगर ऐसा लगता है कि आप सामनेवाले के साथ उस एहसास में नहीं हो तो फिर समझदारी के साथ इस रिश्ते से निकल जाएं। लेकिन धोखा करना गलत है।

रिलेशनशिप डेस्क.मैंने लगभग एक साल से अपनी पत्नी के साथ सेक्स नहीं किया है। लेकिन हाल ही में मुझे बेडरूम के कूड़ेदान में प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट की रसीद मिली। जिसे देखकर मैं हिल गया...ये कहानी रोहित नंदन (बदला हुआ नाम) की है। वो कहते हैं कि मैं अपनी पत्नी से इसे लेकर बात करना चाहता हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। अंदर से मैं टूट रहा हूं...ऐसा लगता है कि कुछ कर लूं। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या राय है।

40 साल के रोहित नंदन कहते हैं कि उनकी शादी को 5 साल हो चुके हैं। 37 साल की पत्नी के साथ शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा है। लेकिन बाद में हमारा रिश्ता खराब होता गया। हम ज्यादा लड़ते-झगड़ते रहें। हमारा कोई बच्चा नहीं है। काफी वक्त से हम सेक्स नहीं किए हैं। हम बहुत लड़ते हैं और वो कभी मूड में नहीं रहती।मैं अस्वीकार किए जाने से तंग आ गया था, इसलिए मैंने पूछना ही बंद कर दिया।

Latest Videos

रोहित बताते हैं कि एक दिन वर्कफ्रॉम होम कर रहा था। कुछ कागज फेंकने डस्टबिन के पास गया तो एक रसीद पर नजर पड़ी। मुझे लगा कि ये मेरा हो सकता है गलती से चला गया होगा उसे उठाकर देखने लगा। यह रसीद प्रेग्नेंसी टेस्ट का था।मुझे यह जानकर बुरा लगा कि अगर मेरी पत्नी को संदेह है कि वह गर्भवती हो सकती है, तो उसका कोई चक्कर जरूर होगा। क्योंकि हमारे बीच काफी वक्त से रिलेशनशिप ही नहीं बना है।मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपने लिए एक प्रेमी ढूंढ लेगी और असुरक्षित यौन संबंध बनाएगी।

मैं अब भी उससे प्यार करता हूं लेकिन अब मैं उस पर भरोसा करने में सक्षम नहीं हूं।और अगर वह किसी और से प्रेग्नेंट हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम साथ में रह पाएंगे।

एक्सपर्ट की राय- रसीद देखकर झटका लगना स्वाभाविक है। लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह विचार करें कि इसकी कोई और कहानी हो सकती है। उदाहरण के लिए वो रसीद उसके किसी दोस्त का हो जिसे लेकर वो प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने गई हो।हालांकि, आपको उससे बात करने की ज़रूरत है।और यदि वह गर्भवती है, तो आप दोनों को बड़े निर्णय लेने होंगे। आप अपनी पत्नी से शांति से बात करें और रसीद के बारे में पूछें। वो जो जबाव देगी उसके हिसाब से फैसला लें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

पार्टनर के साथ कैसे करना है सेक्स? AI ने दिए ये 5 सलाह जो दूर कर देगा हर कंफ्यूजन

दूसरी शादी करने से पहले इन 3 बातों का रखें ख्याल, घर बसाना होगा आसान

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी