ब्लैक डायरी:शादी के बाद सामने आया पति का हैरान करने वाला सच, अब क्या करेगी बीवी ?

मां-बाप की मर्जी से अरेंज मैरिज की लेकिन शादी के बाद पता चला कि पति को लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं। पति का उसके दोस्त के साथ अफेयर है। पति न तो उससे रिश्ता बनाने को तैयार है और ना ही तलाक देने के लिए राजी है। 

 

ब्लैक डायरी:24 साल की निकिता (बदला हुआ नाम) को सुहागरात के दिन ही ऐसा झटका लगा कि वो सदमे में डूब गई। जिस पति के साथ जिंदगी गुजारने का सपना लेकर वो ससुराल पहुंची थी वो तो किसी और का दीवाना निकला। निकिता के पति को न तो उसमें कोई दिलचस्पी है और न ही किसी और लड़की में।

निकिता के मुताबिक, “मैंने अपनी जिंदगी में कभी प्यार-मोहब्बत नहीं किया। हमेशा से ये तय कर रखा था कि जहां मम्मी-पापा कहेंगे वहीं शादी करूंगी। कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद मैंने एक प्राइवेट नौकरी ज्वॉइन की थी लेकिन इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। लड़का एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर है। घरवालों की मर्जी के मुताबिक मैंने शादी के लिए हां कर दी। लेकिन शादी के बाद सुहागरात के वक्त पति ने मेरे सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। उसने बताया कि वो मेरे साथ पति-पत्नी का रिश्ता नहीं बना सकता। उसे लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं है। तब मेरी समझ में नहीं आया कि मेरा पति गे है। उसने मुझसे माफी मांगी तो मेरी कुछ समझ में नहीं आया कि मैं क्या करूं।“

Latest Videos

निकिता इस सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि उसके पति ने एक और धमाका कर दिया। एक दिन निकिता ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो उसके दोस्त के कई आपत्तिनजक मैसेज थे।बकौल निकिता, “इस बारे में पति से बात करने पर पहले तो उसने टालने की कोशिश की। लेकिन काफी जिद करने पर उसने बताया कि एक दोस्त के साथ उसका अफेयर चल रहा है। वो दोस्त कोई लड़की नहीं बल्कि उसी के ऑफिस में काम करने वाला एक पुरुष है। अब तक मुझे लग रहा था कि शायद मुझमें कोई कमी है जिसकी वजह से मेरा पति मुझसे दूर रहता है। पर इसका ये सच पता चलने के बाद मेरे होश उड़ गए। मैंने उससे पूछा कि मुझसे शादी करके उसने मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की। जवाब में उसने कहा कि मां-बाप की जिद की वजह से उसे ये शादी करनी पड़ी। उसने बताया कि दोस्त के साथ उसका फिजिकल रिश्ता भी है और दोनों साथ रहना चाहते हैं पर समाज के डर से कदम नहीं उठा रहे। ये सुनकर मुझे काफी गुस्सा आया और मैंने धमकी दी कि ये सच सबको बता दूंगी। पर वो मेरे सामने गिड़गिड़ाने लगा और बोला कि अगर मैंने कुछ कहा तो वो आत्महत्या कर लेगा।“

काफी सोचने के बाद निकिता ने ये तय किया कि वो पति से तलाक ले लेगी पर वो तलाक देने को भी तैयार नहीं है। अब निकिता को समझ में नहीं आ रहा कि वो इस भंवर से कैसे बाहर निकले?

एक्सपर्ट की राय-आपके पति गे हैं इस बात पर कोई हैरानी नहीं है पर जिस तरह उन्होंने सच छिपाकर आपको धोखा दिया और शादी की ये ठीक नहीं। इसमें न तो आपकी गलती है और न ही आपके माता-पिता की। अब आपके सामने दो रास्ते हैं। पहला ये कि अपने पति की बात मानकर पूरी जिंदगी उसके साथ इसी तरह गुजार दें। दूसरा रास्ता ये है कि खुद को अपने पति से अलग कर नई जिंदगी की शुरुआत करें। रही बात आपके पति की आत्महत्या वाली धमकी की तो इसके लिए आपको खुद पहल कर उसे तलाक के लिए राजी करना होगा। याद रखिए कि आपके पति को आपसे नहीं बल्कि अपने दोस्त से प्यार है और वो उसके साथ जिंदगी बिताने के लिए भी तैयार है। फर्क सिर्फ इतना है कि ऐसा करने की उसमें हिम्मत नहीं है। अगर हो सके तो आप अपने पति के दोस्त से मिलिए और दोनों को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश कीजिए। क्योंकि सवाल तीन जिंदगियों के बर्बाद होने का है। अगर आपके पति तैयार न हों तो आपके लिए बेहतर होगा कि अपने माता-पिता के पास जाएं और उन्हें पूरा सच बताएं। कोई भी मां-बाप अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद होते नहीं देंगे। अगर घर-परिवार से भी मदद न मिले तो आपको अपनी जिंदगी के बारे में दिल कड़ा करके खुद फैसला लेना होगा। इस मामले में कानून आपका साथ देगा और तलाक मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। पर ऐसा करने से पहले ये तय कर लीजिए कि तलाक के बाद आप क्या करेंगी।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

Hug Day के मौके पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक शायरी से भेजें जादू की झप्पी

वैलेंटाइन वीक में ऑनर किलिंग, भाई को रास नहीं आया बहन का प्रेम करना,प्रेमी को मारी सरेबाजार गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun