प्यार में बॉर्डर पार!प्रेमी से मिलने भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तान, सीमा हैदर की तरह है ये भी Love Story

Published : Jul 24, 2023, 08:55 AM ISTUpdated : Jul 28, 2023, 05:24 PM IST
sima-haidar-and-anju

सार

सोशल मीडिया का प्यार सरहद पार करा रहा है। पाकिस्तान की सीमा हैदर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि भारत की अंजू की कहानी वायरल होने लगी है। एक पाकिस्तान से भारत आ गई तो दूसरी भारत से PAK पहुंच गई। आइए जानते हैं कैसे प्यार में अंजू ने किया बॉर्डर पार।

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार अमीरी-गरीबी, उम्र जात-पात यहां तक की सरहद को भी नहीं मनाता है। ये लाइन को पूरी तरह से चरितार्थ कर रही हैं सीमा हैदर और अंजू जिन्होंने प्यार में सरहद को लांघ दिया। एक पाकिस्तान से भारत आ गई तो दूसरी भारत से पाकिस्तान चली गई। हैरानी की बात यह है कि दोनों शादीशुदा और बच्चों की मां हैं। आइए जानते हैं अंजू और सीमा की कहानी कितनी कॉमन हैं।

यूपी के कैलोर की रहने वाली 35 साल की अंजू अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए इतनी बेचैन हो गई कि वो पाकिस्तान जा पहुंची। राजस्थान के भिवाड़ी से होते हुए वो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने चली गई। हैरानी ये जानकर होगी कि महिला पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों की मां है। फेसबुक का प्यार उसे इतना मजबूर कर दिया कि सरहद पार करने से पहले एक बार उसने सोचा भी नहीं।

बहन को कॉल करके अंजू ने पाकिस्तान आने की दी जानकारी

अंजू के पति अरविंद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर जयपुर आ रही है। फिर अचानक 23 जुलाई की शाम को उसने बहन को फोन किया। उसने बताया कि वो पाकिस्तान के लाहौर में हैं। दो या तीन दिन में वापस लौट कर आ जाएगी। पीड़ित पति ने कहा कि उसी दिन मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि वो पाकिस्तान चली गई है।फेसबुक पर वो किसी से बात कर रही है इसके बारे में मुझे जरा सा भी भनक नहीं था।

वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची है अंजू

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजू ने ईसाई धर्म अपनाकर अरविंद से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। अरविंद भिवाड़ी में प्राइवेट जॉब करता था जबकि अंजू डाटा ऑपरेटर के पोस्ट पर काम करती थी। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो वहां पर अंजू से पूछताछ हो चुकी है। दरअसल, अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर वहां गई थी, इसलिए उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 

सीमा और अंजू की लव स्टोरी में क्या है समानता?

पाकिसान से आई सीमा हैदर और अंजू की कहानी में काफी कुछ कॉमन हैं। मसलन सीमा दुबई में अपने पति से मिलने जाने का बहाना बनाकर नेपाल के रास्ते नोएडा अपने बच्चों के साथ पहुंची थी। वहीं, अंजू घर पर यह झूठ बोलकर निकली थी कि वो जयपुर अपने पति से मिलने जा रही है और राजस्थान के भिवाड़ी से होते हुए वो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गईं। इतना ही नहीं अंजू जहां 35 साल की है वहीं, उसका प्रेमी 29 साल का। मतलब वो अपनी प्रेमी से बड़ी है ठीक वैसे ही जैसे सीमा हैदर है। वो भी अपने प्रेमी सचिन से 8 साल बड़ी है। हालांकि सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है, जबकि अंजू की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

और पढ़ें:

भाभी को कैसे बनाना है बेस्ट फ्रेंड, सबा इब्राहिम से सीखें ये टिप्स

प्यार की निशानी बन गई पाप की कहानी! 19 साल की लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के अत्याचार की सुनाई आपबीती

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी