ChatGPT से आपका भी है गहरा रिश्ता? भूल कर भी ना पूछें ये 4 सवाल

Published : Sep 08, 2025, 04:36 PM IST
ChatGPT

सार

What not to ask ChatGPT: जानिए ChatGPT से कौन से सवाल कभी नहीं पूछने चाहिए। बीमारी का निदान, भविष्यवाणी, निजी जानकारी और रियल टाइम डेटा जैसी चीजें ChatGPT से पूछना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Questions not to ask ChatGPT:  आजकल लोगों के हाथों में एक जादुई मशीन लग गई है, जिसे ChatGPT के नाम से जाना जाता है। खाने में क्या बनाना है? से लेकर क्या करने से सुंदर दिखेंगे? तक के सवाल ChatGPT से पूछे जाते हैं। डिमांडसेज द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार 2025 तक ChatGPT के 190.6 मिलियन रेगुलर यूजर्स होंगे। यह वो यूजर्स हैं, जो सुबह उठने से लेकर रात के खाने तक जरूरी काम चैट जीपीटी से पूछकर करते हैं। यानी कि साधारण से लेकर कठिन समस्याओं को सुलझाने के लिए दुनिया भर में लाखों लोग चैटजीपीटी पर निर्भर हो चुके हैं। भले ही यह आपको कई समस्याओं का समाधान बताएं लेकिन इस पर निर्भरता खतरे की घंटी है। एक मददगार मशीन कभी-कभी भ्रम और अकेलेपन में भी डाल सकती है। आइए जानते हैं कि चैटजीपीटी से किस तरह के प्रश्न कभी नहीं पूछने चाहिए।

चैटजीपीटी से न पूछें बीमारी का निदान

गूगल से बीमारियों के बारे में पूछना लोगों को बेहद पसंद है लेकिन ChatGPT आने के बाद लोग बीमारियों का निदान भी पूछ रहे हैं। आपको यह गलती कभी भी नहीं करनी चाहिए। ChatGPT की मदद से आप जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं लेकिन बीमारी के निदान के लिए कभी भी इसका इस्तेमाल न करें। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चैटजीपीटी डॉक्टर नहीं है। यह बीमारी के लक्षणों के बारे में व्याख्या कर सकता है और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे सकता है। अगर आप चैटजीपीटी की मदद से बीमारी का निदान करेंगे, तो यह आपके स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचा सकता है। 

भविष्यवाणी पूछने की न करें गलती 

ChatGPT से कभी भी भविष्य के सवाल पूछने की गलती ना करें। आईपीएल कौन जीतेगा? 10 साल बाद में क्या करूंगा? या फिर भविष्य में कौन से संकट दुनिया पर छाएंगे। ऐसे सवालों के जवाब पूछ कर आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। बेहतर होगा कि चैट जीपीटी से आप ऐसे प्रश्नों के उत्तर पूछिए जो जानकारी से भरे हो।

निजी जानकारी डालकर न पूछें चैटजीपीटी से सवाल

चैट जीपीटी में आपको अपना डाटा कभी भी नहीं देना चाहिए। कुछ लोग अपना फोन नंबर, क्षेत्र, संस्थान आदि की जानकारी देते हैं, जो कि ठीक नहीं है। आपको कभी भी गलती से अपने बैंक अकाउंट का नंबर या अहम जानकारी चैट जीपीटी में नहीं डालनी चाहिए।

रियल टाइम जानकारी में हो सकती है गड़बड़

कई लोग ChatGPT का इस्तेमाल रियल टाइम इंफॉरमेशन लेने के लिए करते हैं। अगर आप बिजनेस या शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में चैटजीपीटी से जानना चाहते हैं, तो ऐसी गलती ना करें। हालांकि चैटजीपीटी अपने आप को इंप्रूव कर रियल टाइम न्यूज देने की कोशिश कर रहा है लेकिन आपको फिलहाल दूरी बनानी चाहिए।

और पढ़ें: Lunar Eclipse Effect On Relationship : लाइफ कोच से जानें ग्रहण कैसे रिश्ते पर डालता

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली
क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!