Lunar Eclipse Effect On Relationship : लाइफ कोच से जानें ग्रहण कैसे रिश्ते पर डालता है असर

Published : Sep 07, 2025, 03:03 PM IST
Lunar Eclipse

सार

Lunar Eclipse 2025 के दौरान पुराने संबंधों की भावनात्मक गांठ खोलने का समय है। इस ग्रहण पर क्षमा, बाउंड्री सेट करें व सच्चाई स्वीकारें। यह इमोशनल रीसेट से नई शुरुआत व शांति पाने का उपयुक्त अवसर है, जिससे जीवन में पॉजिटिव ऊर्जा आएगी। 

Lunar Eclipse And Relationship: 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यह दिन आत्मा और जीवन को शुद्ध करने का एक खास अवसर देता है। जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, तब यह हमें संकेत देती है कि अब समय है उन पुराने पैटर्न्स, मान्यताओं और कर्मचक्रों को छोड़ने का, जो अब हमारी उन्नति में सहायक नहीं हैं, खासकर रिलेशनशिप में। Somatic Life Coach Lacey Swift के अनुसार, यह ग्रहण खासतौर पर रिश्तों को रीसेट करने का समय है।

वो कहती हैं, कि कभी-कभी हम रिश्तों में पुराने पैटर्न्स, गिले-शिकवे और अनकहे दर्द को पकड़े रहते हैं, जिससे आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ग्रहण का ऊर्जा चक्र हमें इन बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ने का साहस देता है। लाइफ कोच कहती हैं कि ज्योतिष और आध्यात्मिक नजरिए से चंद्र ग्रहण को एक ‘कॉस्मिक रीसेट बटन’ माना जाता है। यह हमें पुराने घावों और रुकावटों से मुक्त होकर जीवन में नई ऊर्जा और नई संभावनाओं को अपनाने का अवसर देता है। लाइफ कोच लेसी स्विफ्ट ग्रहण पोर्टल = कर्म शुद्धि के जरिए इसे समझाती हैं।

Eclipse portal = karmic clearing का मतलब है

Eclipse portal (ग्रहण का द्वार) – चंद्रग्रहण या सूर्यग्रहण को एक तरह का एनर्जी दरवाजा माना जाता है, जिसमें पुरानी ऊर्जा और अटके हुए पैटर्न छोड़ने का मौका मिलता है।

Karmic clearing (कर्मों की सफाई) – इसका मतलब है जीवन में जो पुराने रिश्ते, अधूरे सबक, या नकारात्मक कर्म (past patterns) हमें बार-बार उसी जगह अटका रहे हैं, ग्रहण का समय उन्हें छोड़ने और उनसे मुक्त होने का अवसर देता है।

 

 

लाइफ कोच ने बताया रिश्तों में चंद्रग्रहण पर अपनाने योग्य टिप्स

पुराने घाव छोड़ें- अगर किसी रिश्ते में आपने चोट खाई है, तो उसे पकड़े रहना आपके लिए और नुकसानदायक है। उस रिश्ते को खुद से हमेशा के लिए दूर कर दें।

माफ करना सीखें - पार्टनर, दोस्त या फैमिली को माफ करें, ताकि आपके दिल का बोझ हल्का हो।

सीमाएं तय करें- अगर कोई रिश्ता आपकी शांति छीन रहा है, तो वहां हेल्दी बाउंड्री बनाना जरूरी है।

सच्चाई स्वीकारें - रिश्तों में जो खत्म हो चुका है, उसे जबरदस्ती खींचने की बजाय स्वीकार करें और आगे बढ़ें।

नई शुरुआत का स्वागत करें- जैसे चंद्रमा अंधेरे से निकलकर फिर चमकता है, वैसे ही आप भी रिश्तों में नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cookie Jaring: रिश्ता है सीरियस या सिर्फ कुकी जारिंग? 5 बातें खोलें राज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली
क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!