लव जिहाद में फंसती लड़कियां! यश बनकर तनवीर ने मानवी को 'लूटा', मॉडल ने सुनाई आपबीती

बिहार की रहने वाली मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसने अपना नाम पहले यश बताया था। लेकिन जब उसका असली नाम तनवीर खान का पता चला तो वो हिल गई। उसने उसपर रेप का आरोप लगाया है।

रिलेशनशिप डेस्क.बिहार (Bihar) की मानवी राज झारखंड इस मकसद से आई थी कि वो ग्रूम करके एक बेहतरीन मॉडल बन सके। इसके लिए उसने रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी में पहुंची। जहां उसकी मुलाकात मॉडलिंक स्कूल संचालक यश से हुई। लेकिन वो इस बात से अंजान थी कि आने वाला वक्त उसके लिए बहुत भयावह होने वाला है। भागलपुर की रहने वाली मानवी राज ने बताया कि तनवीर अख्तर (tanveer akhtar khan,) यश बनकर मिला और उसकी खुशियों पर ग्रहण लग गया। उसने लव जिहाद और रेप का आरोप लगाया है। चलिए मॉडल की पूरी कहानी बताते हैं।

मानवी अच्छी मॉडल बनने की ट्रेनिंग लेने के लिए ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई। यहां के संचालक को मानवी पसंद आ गई। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई। मानवी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अपने ऊपर हुए जुल्म को बयां किया है। उन्होंने बताया कि सीखते-सीखते वो मॉडलिंग भी करने लगी थी। इस बीच यश ने उन्हें प्रपोज कर दिया और वो शादी करना चाहता था। डेढ़ साल तक वहां रही और कई तरह की मानसिक परेशानियों से जूझी।

Latest Videos

जिसे दोस्त यश मान रही थी वो तनवीर निकला

मानवी बताती हैं कि जिसे वो अपना दोस्त यश मान रही थी उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान निकला। जिसके बाद उसने दोस्ती तोड़ दी। इसके बाद वो मुंबई आ गई। मॉडल की मानें तो इसके बात से तनवीर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। वो बताती है कि उसने यहां पर आकर मुझे मारने की कोशिश की। यहां तक कि मेरे फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। वो मुझसे शादी करके मेरा धर्म बदलवाना चाहता है। पहले भी वो ऐसा कर चुका है। मैंने शिकायत की थी तो कोर्ट ने तनवीर ने कोर्ट में एफिडेविट में लिखकर दिया था कि वह आगे से ऐसी हरकत नहीं करेगा। जिसके बाद मैंने शिकायत वापस ले ली थी। लेकिन वो फिर से मुझे लगातार तंग कर रहा है।

 

 

अब तनवीर कर रहा है ब्लैकमेल

उभरती मॉडल आगे बताती है कि तनवीर के फैमिली वालों को इस बाबत जानकारी है। उसकी बहन शाजिया और पति शादाब को हर बात का इल्म है। दोनों मुझे कहते हैं कि तनवीर किसी बी तरह शादी कर लेगा। तनवीर ब्लैकमेलिंग पर उतर गया है। गंदे मैसेज करता है और फैमिली को मारने की धमकी देता है। 23 मई को मेरा जन्मदिन था उस दिन भी मुझे लगातार ब्लैकमेल करता रहा।

पुलिस तक पहुंचा मामला

मानवी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में मंगलवार को तनवीर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मामला चुकी झारखंड से जुड़ा है। इसलिए शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस के पास भेज दिया गया है। वहीं लव जिहाद के लगे आरोप पर तनवीर ने कहा है कि ये सब गलत है।मानवी ने बिजनेस में मेरा नुकसान किया है। मैंने पैसे मांगे तो अब मुझ पर आरोप लगा रही है। उसने मेरी नंगी तस्वीर भी वायरल कर दी। मैं मुस्लिम हूं इसलिए वो अब लव जिहाद का आरोप लगा रही है। सच्चाई क्या है उसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें:

साहिल से बच सकती थी साक्षी की जान! अगर लोग 'बाईस्टैंडर इफेक्ट' के नहीं हुए होते शिकार

Delhi Murder Case: साहिल की दरिंदगी से क्यों डरी भीड़? साइकैट्रिस्ट पी. के. श्रीवास्तव ने बताया क्यों प्यार में कमजोर हो जाती हैं लड़कियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना