मेरा Private Part...गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पागल हुआ शख्स

एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसका प्राइवेट पार्ट बहुत छोटा है। इस वजह से वह अपनी लैंगिक जीवन में आ रही परेशानियों के बारे में खुलकर बताया है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 25, 2024 1:32 PM IST

लंदन: आज के समाज में कौन सी बातें रहस्य बनी हुई हैं। 80-90 के दशक में जो बातें गुप्त हुआ करती थीं, आज लोग उसे खुलकर बताते हैं। महिलाएं भी अपने शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में खुलकर बात करती हैं। सेक्स जैसी बातों पर भी आज खुलकर बात करने का समय आ गया है। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसका प्राइवेट पार्ट बहुत छोटा है। उत्तरी कैरोलिना के निवासी माइकल फिलिप्स (Michael Phillips) काफी समय से अपने प्राइवेट पार्ट के छोटे आकार को लेकर परेशान हैं। 

प्राइवेट पार्ट के छोटे आकार की वजह से उनकी डेटिंग और सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। लेकिन, माइकल ने बिना किसी हिचकिचाहट के दुनिया के सामने यह बात कही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल अब इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहते हैं। इंग्लैंड में पुरुषों के लिंग का औसत आकार 3.5 से 5.8 इंच होता है। लेकिन, उत्तरी कैरोलिना के माइकल का प्राइवेट पार्ट सामान्य से एक इंच छोटा है। 

Latest Videos

माइकल बताते हैं कि हाई स्कूल में उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट के छोटे आकार के बारे में पता चला। एक बार एक लड़की ने उनके प्राइवेट पार्ट के बारे में मजाक उड़ाया था। उस दिन माइकल को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई थी। उसके बाद से ही माइकल ने डेटिंग पर जाना ही छोड़ दिया। माइकल कहते हैं कि सभी लोगों की तरह मैं भी सार्वजनिक जगहों पर पेशाव करने में सहज नहीं हूं। एक बार जब मैं फिल्म देखने गया था, तो वहां के टॉयलेट में खड़े होकर पेशाब करने की जगह थी। इससे मैं मानसिक रूप से टूट गया था। 

इस समस्या की वजह से माइकल को शारीरिक संबंध बनाने में भी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, उन्हें बैठकर पेशाब करना पड़ता है। उन्हें बार-बार पेशाब लगने की समस्या भी है। वे दूसरे पुरुषों की तरह खड़े होकर पेशाब नहीं कर सकते। माइकल ने डॉक्टर से भी इस बारे में बात की थी। डॉक्टर ने उनकी इस समस्या को 'माइक्रोपेनिस' बताया था। माइकल बताते हैं कि उन्हें किशोरावस्था में ही अपने छोटे प्राइवेट पार्ट के बारे में पता चल गया था। लेकिन, तब उन्हें यह नहीं पता था कि यह एक समस्या है।

 

माइकल कहते हैं कि एक बार मैंने दुनिया भर के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जानने की कोशिश की। मैंने देखा कि अभी तक सबसे छोटे पुरुष लिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं है। तब मैंने सोचा कि मुझे ही यह रिकॉर्ड बनाना चाहिए। इस तरह मैंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लिया। 

कुछ डॉक्टरों ने माइकल को सर्जरी के जरिए प्राइवेट पार्ट के आकार को 1 से 1.5 इंच तक बढ़ाने की सलाह दी है। माइकल इस बारे में भी सोच रहे हैं। हालांकि, उनका कहना है कि अगर सर्जरी के जरिए उनके प्राइवेट पार्ट का आकार बढ़ता है, तो वे माइक्रोपेनिस की कैटेगरी से बाहर हो जाएंगे। उन्हें सर्जरी के बाद की जिंदगी को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया