देखता रह गया बेटा...पिता बहू को बाइक पर बैठा हो गया गायब, ससुर की करतूत हुई वायरल

Published : Mar 04, 2023, 09:50 AM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 10:20 AM IST
Army, officer, moral turpitude, jail, sentence, extramarital affair

सार

राजस्थान के बूंदी में रिश्ते की मर्यादा तार-तार हो गई है। यहां एक ससुर अपनी बहू को लेकर गायब हो गया। जिसके बाद बेचारा बेटा थाने में पहुंचकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

रिलेशनशिप डेस्क. ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी का होता है। यहां दोनों के बीच पर्देदारियां होती हैं। लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी में इस रिश्ते को कलंकित करने का काम ससुर ने किया। वो अपनी बेटे की बसी-बसाई गृहस्थी को उजाड़ दिया और बहू को लेकर फरार हो गया। बेटे को जब पिता की करतूत का पता लगा तो वो सन्न रह गया। इंसाफ की गुहार लगाने वो थाने पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। लेकिन पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है। चलिए पूरा मामला बताते हैं।

ससुर का बहू पर डोला मन 

घटना बूंदी के सदर थाना इलाके के सिलोर गांव है। यहां के रहने वाले पवन वैरागी की गृहस्थी लूट गई है। उसे लूटने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता रमेश वैरागी है। जिसका मन बहू पर डोल गया। आरसीसी का काम करने वाला पवन मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है। घर में रमेश अपनी छह साल की पोती और बहू के साथ रहता था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है। पिता पहले भी उसके साथ गलत हरकतें करता था। उसके धमकाता डराता था।

बेटे की गृहस्थी बर्बाद कर पिता बहू के साथ हुआ गायब

पीड़ित का आरोप है कि पिता मेरी पत्नी को बाइक पर लेकर गायब हो गया। उसकी छह महीने की बेटी है। उसने गायब पत्नी और पिता को खोजने की कोशिश की। लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो वो थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पवन का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि वो इसे मामले को लेकर गंभीर है। पवन ने पिता पर पत्नी को भागकर ले जाने का शक जाहिर किया है। शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पूरे इलाके में इस घटना के चर्चे हो रहे हैं।

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी: प्रेमिका के पीठ पीछे अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ लड़का खेल रहा 'डर्टी गेम', पूरी कहानी दंग कर देगी

Women's day:पीठ दर्द से लेकर 'ढीला' ब्रेस्ट तक, इन 5 तरीके से ब्रा आपकी सेहत से कर रही छेड़खानी

PREV

Recommended Stories

वह उसे जान से ज्यादा चाहती थी, लेकिन उसकी ये आदतें लड़के को आखिर क्यों डराने लगीं?
मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?