सार

34 साल की मरीना (बदला हुआ नाम) बताती है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड की उम्र 36 साल की है। हम दोनों जब मिले तो ऐसा लगा कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं। लेकिन अचानक बीच में उसकी बेस्ट फ्रेंड आ गई और हमारा रिश्ता बदल गया।

ब्लैक डायरी: मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर में पनाह दे दिया। वो एक बच्चे की मां और तलाकशुदा है। जब घर से उसे बाहर निकाल दिया गया तो वो उसे हमारी जिंदगी में लेकर आ गया। डर है कि वो उसके साथ फिजिकल तो नहीं हो रहा है। ये कहानी मरीना (बदला हुआ नाम) की है। वो ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के रिश्ते को लेकर ट्रॉमा में जा रही है। आइए जानते हैं पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या है राय।

34 साल की मरीना बताती है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड की उम्र 36 साल की है। हम दोनों जब मिले तो ऐसा लगा कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं। प्यार और फिजिकल होने के बाद हम लिव इन में रहने लगे। एक दिन वो एक महिला और बच्चे को अपने साथ लेकर आ गया। महिला उसकी पुरानी दोस्त थी। उसने बताया कि वो बेघर हो गई है उसके मकानमालिक ने उसे निकाल दिया है। तो कुछ दिनों के लिए वो यहीं रहेगी।

वो आगे बताती है कि शुरुआत में तो लगा कि चलों ठीक है..लेकिन कुछ बाद दोनों के अंदाज अलग ही देखने को मिलें। मेरा ब्वॉयफ्रेंड मेरे से ज्यादा उसके साथ वक्त गुजारने लगा था। वो बात-बात पर मुझसे गुस्सा होने लगा। इतना ही नहीं वो एक दूसरे के साथ छेड़खानी भी करते हैं। मुझे अब इनके रिश्ते को लेकर डर लगने लगा है। ऐसा लगता है कि ये दोनों मेरे पीठ पीछे फिजिकल ना हो रहे हों।

मुझे पता है कि ये बेवकूफी भरा लग सकता है। लेकिन मैं जलन महूसस करने लगी हूं इनके रिश्ते को लेकर। अगर दोनों के बीच कुछ चल रहा हो तो। इस बात से मेंटली डिस्टर्ब हूं और ऑफिस के काम में भी मन नहीं लगता। शादी को लेकर भी कन्फ्यूज हो गई हूं।

एक्सपर्ट की राय- ये हैरान करने वाली बात नहीं है कि आप उनके व्यवहार को लेकर चिंतित हैं। आप शांति से इस रिश्ते को लेकर सोचें। अगर वाकई आपको लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है तो फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड और उस लड़की दोनों से साफ-साफ शब्दों में बात करें। उन्हें बताएं कि उनका छेड़खानी वाला रिश्ता आपको परेशान कर रहा है। अगर वो फिर भी साफ-साफ नहीं कुछ बताते हैं तो फिर खुद को कुछ हफ्तों का मौका दें और सोचें कि इस रिश्ते में रहना है या नहीं। अगर चीजें नहीं बदलती हैं तो फिर यहां से निकल जाना आपके लिए बेहतर होगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

5 बच्चों की गला रेत कर हत्या करने वाली शैतान मां को मिली 'इच्छामृत्यु', पूरी कहानी जान कांप जाएंगे

चेन्नई में महिलाएं हो रही ब्रेस्ट कैंसर की शिकार, 7 सालों में दोगुना हुआ Breast Cancer Case