
Bengaluru Dating Story: आज के समय में लड़का-लड़की का डेट पर जाना आम बात हो गई है, लेकिन कई बार यही डेट बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु के 22 साल के युवक के साथ हुआ। डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात 32 साल की महिला से हुई। वह सोचकर गया था कि साथ में अच्छा समय बिताएंगे, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि वह मुसीबत को दावत देने जा रहा है। डेट ठीक न रहने पर जब युवक ने बिल आधा करने की बात कही, तो लड़की ने उसे पुलिस केस की धमकी दे दी
युवक ने रेडिट पर लिखा,' 32 साल की महिला से डेटिंग ऐप हिंज पर मुलाकात हुई। एक रेस्टोरेंट में पहली बार हम मिले। लेकिन डेट कुछ खास अच्छी नहीं रही।' युवक के मुताबिक लड़की बिहेवियर टेबल मैनर्स, स्टाफ के प्रति बर्ताव को लेकर रहा, जो असहज करने वाला था। डेट पूरी तरह से प्लैटोनिक रही और अंत में सिर्फ हैंडशेक हुआ। डेट के दौरान खाने-पीने का 2000 रुपए खर्च आया।
डेट के बाद युवक ने स्प्लिटवाइज के जरिए लगभग 2200 रुपये का आधा बिल लड़की को भेजा। कई घंटे तक लड़की ने जवाब नहीं दिया, तो युवक ने 3-4 बार मैसेज कर रिमाइंड कराया। लड़के मुताबिक लड़की ने इसके बाद जवाब दिया कि मैं पे करने वाली थी और पहली डेट पर कौन पैसे मांगता है? इसके बाद उसने तुरंत मुझे ब्लॉक कर दिया।
युवक को लड़की का यह व्यवहार गलत लगा और उसने गुस्से में रात के 1 बजे लड़की 2-3 बार कॉल किया। लेकिन लड़की ने नहीं उठाया। फिर युवक ने उसे मैसेज भेजा कि उसने प्रोफाइल हिंज उसके खिलाफ रिपोर्ट कर दिया है, क्योंकि ब्लॉक करके पैसे न देना गलत है।
और पढ़ें: 'मेरे सामने चल रहा पति का अफेयर लेकिन मैं...', पत्नी ने बताई दंग करने वाली कहानी
युवक ने आगे लिखा कि 3 बजे लड़की ने जीपे से पैसे भेज दिए, लेकिन साथ में एक मैसेज लिखा, जिसे देखकर वो डर गया। लड़की ने लिखा कि मेरे गूगल पे में दिक्कत थी, इसलिए देर हुई। अब मैं तुम्हारे खिलाफ हैरेसमेंट का केस पुलिस में करूंगी। इस मैसेज के बाद युवक घबरा गया है। उसे डर है कि देर रात कॉल करना और डेटिंग ऐप को रिपोर्ट करने की बात कहना कहीं उसके खिलाफ न चला जाए।
रेडिट पर इस आपबीती को सुनकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'चिंता मत करो, ये उसकी तरफ से बस तुम्हें अपने पीछे से हटाने की कोशिश है। इसे भूल जाओ और आगे बढ़ो।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'हालांकि आपके इरादे सही हैं, आपको रात के एक बजे फोन नहीं करना चाहिए था, और न ही बार-बार फॉलो-अप करना चाहिए था। इतनी परेशानी उठाने लायक नहीं। बिल वहीं बांट लेना चाहिए था।'
कानूनी तौर पर देखें तो रात में कॉल करना अनुचित माना जा सकता है, लेकिन यह आपराधिक "हैरसमेंट" तब तक नहीं होता जब तक-
और पढ़ें: Daljeet Kaur की तरह कहीं आप भी दूसरी शादी में तो नहीं कर रहे ये गलती ?