Husband Cheating Story: पति पिछले 8 महीनों से बेवफाई कर रहा है। लेकिन मैं उसे होने दे रही हूं, क्योंकि उसकी प्रेमिका मुझे पसंद आ गई है। मैं पति से अलग होना चाहती हूं, लेकिन उस लड़की का दिल नहीं तोड़ना चाहती।

Relationship Cheating Story: एक पत्नी को जब पति की बेवफाई के बारे में पता चलेगा, तो वो क्या करेंगी? उससे झगड़ेगी या फिर अलग हो जाएगी। लेकिन इस कहानी में जो महिला है, उसे पता है कि वो धोखा दे रहा है, बावजूद वो उसे बर्दाश्त कर रही है। इसके पीछे वजह पति की प्रेमिका है..जिसे वो पसंद आ गई है। बतौर पीड़िता मेरे पति की प्रेमिका इतनी नेक दिल है कि उसका दिल नहीं तोड़ना चाहती। महिला ने अपनी रिलेशनशिप की स्टोरी रेडिट पर शेयर करते हुए पूछा कि उसे क्या करना चाहिए?

महिला ने Reddit पर पोस्ट करते हुए बताया कि आठ महीने पहले उसके पति के फोन पर Love You का मैसेज आया। पहले तो वो मैसेज देखकर परेशान हो गई। लेकिन बाद में उसने पति का iCloud अपने फोन से सिंक कर लिया। इसके बाद से वो उसे सारे मैसेज चुपचाप बढ़ती है। उसने बताया कि इस बारे में अभी तक उसने पति से बात नहीं की है।

प्रेमिका को भी धोखा दे रहा है पति

महिला ने लिखा कि मेरा पति प्रेमिका को भी धोखा दे रहा है। उसे नहीं पता है कि वो जिससे प्यार करती है, वह शादीशुदा है और उसके साथ रह रहा है। प्रेमिका को पति ने बता रखा है कि वह अपनी पत्नी से अलग हो गया है और तलाक का प्रोसेस चल रहा है।

मैं पति की प्रेमिका को पसंद करने लगी हूं

अगर किसी महिला को यह पता चले कि उसका पति उसके साथ बेवफाई कर रहा है और किसी और औरत के साथ रिश्ते में है, तो उसकी नफरत दोनों के लिए बढ़ जाएगी। वो पति के साथ-साथ उसकी प्रेमिका को भी कोसेगी और नफरत करेगी। लेकिन महिला कतही है कि मैं उससे (पति की प्रेमिका) से नफरत नहीं कर पाती। वह बेहद अच्छी इंसान है। वह मेरे पति जैसे आदमी की हकदार ही नहीं है।

प्रेमिका की अच्छाई ने पत्नी का दिल जीत लिया

दरअसल, महिला लंबे वक्त से दोनों के मैसेज पढ़ रही है। वो जान गई है कि प्रेमिका का दिल बहुत ही साफ है। वो बुजुर्गों के होम के लिए छुट्टियों में कार्ड्स बनाती है। वो बेहद पढ़ी-लिखी और समझदार है। पति को जब तनाव होता है, तो बहुत प्यार से पूछती है कि वह कैसे मदद कर सकती है। इतना ही नहीं उसे दुनियादारी की गहराई से समझ है।

प्रेमिका तो सच तो बताना होगा?

महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती है, लेकिन सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि उसे प्रेमिका का दिल तोड़ना पड़ेगा। वो कहती है कि मेरे पति के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वो अपनी प्रेमिका के पास जाकर बताए कि वो शादीशुदा है और उससे झूठा बोला था। ये काम उसे करना होगा। लेकिन मैं उसे रुलाना नहीं चाहती हूं। वह इस सबकी हकदार नहीं हैं। उसे तो धोखे में रखकर रिश्ता बनाया गया है।

और पढ़ें: Sure को मेरे BF ने समझ लिया NO, कम्युनिकेशन की ये बड़ी गलती रिश्ते पर पड़ी भारी

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

महिला की स्टोरी पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह लड़की बहुत अच्छी लगती है। लेकिन यही दिक्कत है, अच्छे लोग दुनिया को अपने नजरिए से देखते हैं और यही वजह है कि वह तुम्हारे पति जैसे इंसान पर भरोसा कर बैठी। वहीं, दूसरे यूजर ने सलाह दी कि सच बताने से पहले यह जरूर साबित करना कि तुम दोनों अभी भी शादीशुदा हो और साथ में रह रहे हो। क्योंकि जिस तरह से पति ने उसे धोखे में रखकर प्यार बढ़ाया है, वो सबसे पहले तो मानेगी नहीं।

इसे भी पढ़ें: बचपन का प्यार और 5 बच्चे..शादी करते ही प्रेमिका बनी दुल्हन ने तोड़ दिया दम, रुला देगी कहानी