
Toxic Relationship Sings: 5 साल रिश्ते में रहने के बाद जब आप शादी करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो लगता है कि आप एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। एक दूसरे पर भरोसा करते हैं, विश्वास करते हैं। लेकिन कभी-कभी 5 साल भी एक दूसरे को समझने के लिए काफी नहीं होता है। एक छोटी सी घटना आपके रिश्ते की बुनियाद दिला देती है। जैसा कि इस कहानी में है। 32 साल की महिला ने अपने रिश्ते की कहानी रेडिट पर शेयर करते हुए सलाह मांगा है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी 8 महीने बाद है। सबकुछ तय हो चुका है। सपने, प्लांस तैयारियां..लेकिन एक रात में मंगेतर का व्यवहार ऐसा कुछ सामने लेकर आया, जिसने उसे हिलाकर रख दिया । महिला के मुताबिक वो 2 हफ्ते का वर्क ट्रिप से लौटी थी। एक रात उसने अपने मंगेतर को मैसेज किया कि वे अपने महिला मैनेजर के साथ ड्रिंक पर जा रही है। फोन वर्क मोड पर था, इसलिए उसे मंगेतर का मैसेज नहीं दिखा।
एक घंटे बाद मंगेतर ने कॉल किया। महिला ने ऑटो टेक्स से रिप्लाइ किया-मैं बाद में कॉल करती हूं। लेकिन यह बाद मंगेतर को रास नहीं आई। अगले ही सेकंड उसने दोबारा कॉल कर दिया। महिला के मुताबिक उसने कॉल उठाया। लेकिन उधर से नाराजगी भरे अंदाज में मंगेतर ने कहा कि 'तुम फोन क्यों काट रही हो मेरा। ये नया बिहेवियर क्या है?'
मंगेतर के इस टोन से वो हैरान हुई और शर्मिंदा भी, क्योंकि उसकी मैनेजर सब सुन सकती थी। इसके बाद महिला वहां से हटकर शांतिपूर्वक उसे समझाने की कोशिश की। उसने कहा कि मैं इग्नोर नहीं कर रही थी। मैं अपनी लोकेशन शेयर कर रही हूं। आप जानते हो कि मैं किसके साथ हूं। ऐसा पहले भी हुआ है, जब मैं मम्मी से बात कर रही होती हूं।
लेकिन महिला की बाद से उसका मंगेतर शांत नहीं हुआ और उसने कहा,'लगता है तुम नहीं चाहती थीं कि मैं तुम्हें देखूं।' ये सुनकर महिला को धक्का लगा। उसे लगा कि 5 साल के रिश्ते में उसने शक लायक कुछ किया ही नहीं था। इस बार ये ऐसा क्यों बोल रहा है। वो इतनी आहत हुई कि उसने कहा कि ऐसी बातें उसे चोट पहुंचाती है। बाद में बात करेंगे। ताकि वो अपनी भावनाओं को शांत करके हेल्दी बातचीत कर सकें।
और पढ़ें: Daljeet Kaur की तरह कहीं आप भी दूसरी शादी में तो नहीं कर रहे ये गलती ?
लेकिन मंगेतर यहां भी भड़क गया। उसने कहा कि 'अगर तुम ऐसी छोटी बातों पर space मांगती हो, तो शादी कैसे चलेगी? जवाब नहीं दिया तो मैं अपने माता-पिता को शादी रद्द करने को कह दूंगा।' महिला को लगा कि यहीं हमारे भविष्य की झलक है?
इसलिए मैं यहां अजनबियों से पूछ रही हूं, क्योंकि मैं इमोशनल रूप से इतना टूट चुकी हूं कि अपने फैसले पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं। क्या यह ऐसा कुछ है जिसे भावनात्मक परिपक्वता और बातचीत से सुलझाया जा सकता है? या क्या यह मुझे दिखा रहा है कि हम शादी के लिए तैयार नहीं हैं?
महिला के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट आएं। कुछ लोगों ने उसे छोड़ने की बात कहीं, तो कुछ ने मिलकर रिश्ते को लेकर आगे के भविष्य पर बातचीत करने का सुझाव दिया।
हाँ… लेकिन एक शर्त पर। वह अपने व्यवहार को पहचानें। आपसे मिलकर खुलकर बातचीत करें। रिलेशनशिप काउंसलिंग के लिए तैयार हों। गुस्सा और insecurity को कंट्रोल करना सीखें। बातचीत को धमकी से नहीं, सुनने-समझने से चलाएं। लेकिन अगर वह अपने व्यवहार को समस्या मानने को ही तैयार नहीं, तो फिर इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: ₹ 2200 का बिल बना टेंशन: लड़के ने डेट का मांगा खर्चा, लड़की ने दी पुलिस की धमकी