शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाया 'मौत', प्रेमी को पिलाया और बोली मरे नहीं तो..

प्यार और विश्वास का ऐसा खौफनाक अंजाम शायद ही सुना होगा। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ठिकाने लगाने के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया। इतना ही नहीं उसने कहा कि अगर मौत नहीं आई तो फांसी लगाकर मर जाना। आइए बताते हैं पूरी कहानी।

Nitu Kumari | Published : Mar 25, 2023 8:59 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार किसी से और शादी किसी और से...तब भी दिल नहीं भरा तो पहले वाले से करने लगी बात। कहानी का अंत एक जान जाने के साथ हुई। वारदात की पूरी खबर यूपी के एटा से जुड़ा है। यहां शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को जहर देकर मार दिया। इतना ही नहीं जहर देने के कुछ देर बाद कॉल किया कि वो मर गया है कि नहीं। बेवफा सनम ने उससे कहा कि अगर मरे नहीं हो तो फांसी लगा लेना। अब वो युवक इस दुनिया में नहीं है।

चित्रा और अंकित के बीच था अफेयर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एटा के नारायण नगर की रहने वाली चित्रा का दिल हाथरस के रहने वाले अंकित कुमार से लग गया था। दोनों के बीच इश्क-विश्क लंबे वक्त तक चला। ये शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घरवाले को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए चित्रा की जबरदस्ती शादी बुलंदशहर में हेमंत नाम के शख्स के साथ कर दी।

शादी के बाद भी चित्रा ने अंकित को नहीं छोड़ा

शादी के बाद चित्रा का प्यार नहीं माना और उसका मिलना जुलना अंकित के साथ होने लगा। ये बात चित्रा के भाई अमित और पति हेमंत को पता चल गया। दोनों काफी नाराज थे। फिर एक दिन अचानक चित्रा ने अंकित को मिलने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीने को दे दिया। कुछ मिनट बात करने के बाद वो घर चली गई। जबकि अंकित मैनपुरी जाने वाले बस में बैठ गया। बस में उसकी तबीयत खराब होने लगी।

कातिल हो गई चित्रा!

घर पहुंची चित्रा ने उसे कॉल किया तो अंकित हाफ-हाफ कर बात कर रहा था। धोखेबाज प्रेमिका ने उससे कहा कि अगर तुम्हें कुछ हुआ नहीं तो फिर फांसी लगाकर मर जाना, गुडबाय। तब अंकित को लगा कि उसके साथ गलत हुआ है और उसने अपने भाई को तुरंत कॉल करके बताया कि उसके कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाकर दिया गया है। जिसके बाद उसका भाई आननफानन में पहुंचा। अंकित को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन वो बच नहीं सका।

चित्रा का कॉल रिकॉर्ड हो गया। मृतक के भाई और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने चित्रा, उसके भाई और पति समेत एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें:

जन्म के चंद मिनट बाद ही मां बन गई 'सौदागर', 1 लाख के लिए कर दिया बच्चे का सौदा

खूबसूरती को बिगाड़ रहा है ब्लैकहेड्स, तो इन 5 आसान तरीकों से जड़ से करें खत्म

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance