ब्लैक डायरी: पति का हो रहा था ऑपरेशन, पत्नी प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध, ऐसे खुल गई पोल

अस्पताल में जब सर्जरी के लिए बेहोशी के आलम में था तब मेरी पत्नी हमारे बेडरूम में अपने प्रेमी के साथ यौन संबंध बना रही थी।

 

ब्लैक डायरी: मैंने अपनी पत्नी से बहुत प्यार किया, उसकी हर जरूरत पूरी की। लेकिन वो इस रिश्ते में ईमानदार नहीं रही। एक बीमारी ने उसका सच सामने ला दिया। मैं अपने रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हूं ये कहना है रोहिला (बदला हुआ नाम)। दोस्तों से जब उन्हें पता चला कि जब उनका ऑपरेशन हो रहा था तो वो मेरे घर के बेडरूम में किसी अजनबी के साथ सोई थी। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की क्या है राय जानते हैं।

बतौर रोहिला उनकी शादी को 12 साल हो गए। 47 के वो हैं जबकि उनकी बीवी 44 की है। उनके रिश्ते सही थे लेकिन बीते कुछ वक्त से रोहिला को अपनी पत्नी की एक्टिविटी देखकर शक हो रहा था। वो घंटों फोन पर लगी रहती थी। जब वो चेक करते थे तो उसमें कुछ मिलता नहीं था। रोहिला बताते हैं कि जब कभी मैं उससे पूछता था कि किससे इतना बात करती है तो वो बोलती थी कि सबसे अच्छा दोस्त है। लेकिन सवाल है कि वो मैसेज और कॉल रिकॉड डिलिट क्यों करती थी।

Latest Videos

हाल ही में मैं हर्निया से पीड़ित हो गया था, डॉक्टर ने सर्जरी कराने के लिए कहा। तय वक्त पर मैं अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल पहुंच गये। ऑपरेशन से पहले उसने मुझे चूमा और कहा कि कल मिलने आएगी। लेकिन अगले दिन वो नहीं लौटी। इस बीच मेरे कुछ पड़ोसी मिलने आए। उन्होंने मुझे बताया कि एक अजनबी इंसान को तुम्हारे घर में देखा। वो रात में आया था और सुबह में निकल गया। मैं शॉक्ड हो गया।

डिस्चार्ज के दिन जब वो आई तो देखा कि उसके हाथ में शादी की अंगूठी भी नहीं हैं। मैंने पूछा तो उसने कहा कि टाइट हो रहा था इसलिए निकाल दिया। लेकिन अब मेरा शक यकीन में बदल गया है कि वो मेरे पीठ पीछे किसी और के साथ संबंध बना रही है।क्या मुझे अपनी शादी खत्म कर देनी चाहिए?

एक्सपर्ट की राय- आपकी पत्नी का व्यवहार काफी गलत रहा है। जिस वक्त आपको उसकी जरूरत थी वो वहां मौजूद नहीं थी। यह अपमानजनक है। हालांकि अभी आपके पास उसकी बेवफाई का पूरा सबूत नहीं है। अगर कोई पुख्ता सबूत आपके हाथ लगता है तो भलाई इस रिश्ते से अलग होने में ही है। लेकिन सिर्फ संदेह और भावनाओं के आधार पर अलग होना तर्कसंगत नहीं है। पत्नी से अच्छी तरह बात करें और पूछे कि उसके मन में कोई है तो बताएं। ताकि दोनों अपनी -अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश