ऐसे Love Bite से बचके: रोमांस के वक्त प्रेमी को प्रेमिका ने किया Kiss, पल भर में हो गई लड़के की मौत!

Published : Jul 19, 2023, 03:15 PM IST
love bite

सार

अक्सर प्रेमी और प्रेमिका रोमांस करते वक्त बेकाबू हो जाते हैं और लव बाइट उनके शरीर पर नजर आने लगता है। लेकिन कभी-कभी ये लव बाइट जानलेवा भी हो जाता है। जैसा कि मेक्सिको के 17 साल के युवक के साथ हुआ। चलिए बताते हैं मौत की लव बाइट की कहानी।

रिलेशनशिप डेस्क. रोमांस करते वक्त कपल अक्सर इतने बेकाबू हो जाते हैं कि वो हादसों को जन्म दे देता है। ऐसा ही कुछ मेक्सिको में हुआ जहां एक युवक की लव बाइट से मौत हो गई। पढ़कर हैरान हो गए ना कि लव बाइट से भला कैसे किसी की मौत हो सकती है। सोशल मीडिया पर इस युवक की कहानी वायरल हो रही है, जिसे मौत के बाद वो खुद ही बयां कर रहा है। अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि मौत के बाद कोई अपने साथ हुए हादसे के बारे में कैसे बता सकता है। तो चलिए पूरी कहानी बताते हुए इस कंफ्यूजन को भी दूर कर देते हैं।

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जुलियो मासियास गॉन्जालेज (Julio Macias Gonzalez) नाम के एक 17 साल के युवक की मौत गर्लफ्रेंड के लव बाइट की वजह से हो गई थी। मामला 2016 की है। इजतापलापा के रहने वाले जुलिया की कहानी वायरल हो रही है। दरअसल, जुलियो का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहीं AI अवतार अपनी मौत के बारे में बता रहा है।

प्रेमिका ने गर्दन पर तेज काटा और …

जुलिया मासियास गॉन्जालेज ने बताया कि 25 अगस्त 2016 को वो अपनी 24 साल की गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा था। तभी उसकी गर्लफ्रेंड ने गर्दन पर लव बाइट (हिक्की) दे दी। गर्लफ्रेंड ने बड़े जोर से उसकी गर्दन पर काटा...जुलिया को लगा कि प्रेमियों के बीच यह आम बात होती है। इसलिए उसने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके मामले में केस गंभीर है। पूरे दिन एक साथ गुजारने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। जब लड़का माता-पिता के साथ डिनर कर रहा था तब वो अचानक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया।

दिमाग में खून कि धमनियां फटने से मौत

जमीन पर गिरते हुए उसका शरीर एंठने लगा। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जांच में पता चला कि लड़के की मौत लव बाइट की वजह से हुई है। गले पर काटने के बाद जुलिया के गर्दन पर खून का थक्का ऐसे जमा कि उसके दिमाग में क्लॉटिंग हो गई। उसके कारण दिमाग में भी खून की धमनियां फट गईं और उसकी मौत हो गई। भले ही घटना पुरानी हो, लेकिन ये उनक कपल के लिए एक अलार्म है जो रोमांस करते वक्त बेकाबू हो जाते हैं।

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी: सेक्स करने से पहले पत्नी ने पति के सामने रखें 3 शर्त, लव लाइफ की बज गई बैंड!

मम्मी की आवाज निकालकर बेटे ने बाप को बना दिया उल्लू, पार किए 60 लाख रु.

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी