सास-बहू के रिश्ते में दरार डालती हैं ये 10 बातें, मुंह से कभी ना निकालें

10 things never to say to your daughter-in-law: सास और बहू के रिश्ते में प्यार और सम्मान बहुत जरूरी होता है। कुछ बातें अनजाने में ही रिश्ते में खटास पैदा कर सकती हैं। जानें वो 10 बातें जो सास को अपनी बहू से कभी नहीं कहनी चाहिए।

Shivangi Chauhan | Published : Sep 23, 2024 2:48 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क: सास और बहू का रिश्ता ऐसा है जिसमें सामंजस्य और आपसी समझ बहुत जरूरी होती है। यह रिश्ता प्यार, सम्मान और सहयोग पर आधारित होना चाहिए। हालांकि, कभी-कभी बातचीत में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अनजाने में रिश्तों में खटास पैदा कर सकती हैं। यहां जानें 10 ऐसी बातें जो सास को अपनी बहू से कभी नहीं कहनी चाहिए। अगर आपके भी घर में नई बहू आने वाली है तो इन बातों को गांठ बांध लें और भूलकर भी मुंह से इन शब्दों को ना निकालें। 

1. तुम मेरी तरह काम नहीं कर सकती

Latest Videos

सास की ये बात बहू को यह महसूस करा सकता है कि उसकी मेहनत और काम की कोई कद्र नहीं है। उसकी कोशिशों की सराहना करें, भले ही वह आपके तरीके से काम न करती हो। हर किसी का काम करने का तरीका अलग हो सकता है।

कॉटन साड़ी की सिलवटों से परेशान? प्रेस की झंझट से छुटकारा देंगे 10 Hacks

2. तुम्हें घर के काम सीखने की जरूरत है

अगर आप ऐसा कहती हैं तो यह कहने से बहू को लगेगा कि उसकी योग्यताओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है, तो उसे प्यार और शांति से सिखाएं।

3. तुम्हारे मायके में ऐसा होता होगा, लेकिन यहां नहीं

इस गलतफहमी को कभी पैदा ना होने दें। यह बहू को उसके मायके के रीति-रिवाजों या संस्कारों का अनादर महसूस कराता है। हर परिवार के रीति-रिवाज अलग होते हैं, इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करें और सामंजस्य बनाने का प्रयास करें।

4. तुम्हारा खाना ठीक नहीं बनता

बहू की मेहनत का निरादर हो सकता है और उसे खुद पर शक हो सकता है। अगर खाना आपको ठीक नहीं लगता, तो सुझाव दें कि आप उसे मिलकर और बेहतर बना सकते हैं। सिखाने का तरीका सहयोगात्मक होना चाहिए।

5. तुम्हारे बच्चे अच्छे से नहीं पल रहे

यह बात बहू को आहत कर सकती है, क्योंकि हर मां अपने बच्चों की परवरिश पर गर्व करती है। परवरिश में सहयोग करें, न कि आलोचना। अपनी राय प्यार और समर्थन के साथ दें।

6. तुम मेरे बेटे का ध्यान नहीं रखती हो

आप सास हैं तो बहू को ऐसा ना कहें। यह कहने से बहू को लगेगा कि वह अपने पति का ध्यान रखने में असफल है। सास को बेटे और बहू के बीच निजी मामलों में हस्तक्षेप से बचना चाहिए और उनके रिश्ते को समझने का समय देना चाहिए।

7. तुम बहुत ज्यादा बाहर जाती हो

यह बहू की आजादी और पर्सनल स्पेस पर सवाल उठाता है। बहू के कामकाज या बाहर जाने के मामले में विश्वास दिखाएं और उसके फैसलों का सम्मान करें।

8. तुम्हें ज्यादा सजने-संवरने की जरूरत नहीं है

यह बहू की व्यक्तिगत पसंद और आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। हर व्यक्ति की पसंद अलग होती है। उसे अपनी पसंद के अनुसार जीने दें।

9. तुम्हें यह काम नहीं आता, तुमसे कुछ नहीं होगा

यह बहू को उसकी क्षमता पर संदेह करने के लिए मजबूर करता है और उसका आत्मविश्वास कम करता है। उसकी ताकतों को पहचानें और पॉजिटिव दृष्टिकोण अपनाएं। उसे सिखाने का तरीका प्रेरणादायक होना चाहिए।

10. तुम्हारे माता-पिता से हमें कोई उम्मीद नहीं

ऐसा कहने से बहू को अपने माता-पिता का अनादर महसूस होगा और उसे यह रिश्ते में तनाव पैदा कर सकता है। बहू के माता-पिता का भी सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वे भी उसके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

चूड़ा-चूड़ी की छुट्टी! चोली में बनवाएं फुल स्लीव की 7 डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts