ब्लैक डायरी: शादी के 10 साल बाद छलका पत्नी का दर्द, बताया पति का चौंकाने वाला सच

Published : Jul 28, 2023, 05:51 PM ISTUpdated : Jul 28, 2023, 06:32 PM IST
sex

सार

ये सच है कि शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी का रिश्ता बदलने लगता है। बिस्तर पर रोमांस की कमी आने लगती है। ज्यादातर केस में महिलाओं की रुची सेक्स से कम होने लगती है। लेकिन यहां पति की वजह से एक पत्नी परेशान है और मदद मांग रही हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. शादी के 10 साल बाद अक्सर देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच प्यार तो होता है लेकिन थोड़ी सी एक दूसरे के प्रति बेपरवाही सामने आने लगती है। बेड का रोमांस कम होने लगता है। दिक्कत तब होती है जब एक सेक्स को लेकर थोड़ा उदासीन हो जाता है तो दूसरे की ख्वाहिश पहले की तरह ही होती है। जैसा की काम्या (36 साल) की महिला के साथ हो रहा है। वो बताती हैं कि बिस्तर पर अब उसे ही एफर्ड लगाना होता है। पति के अंदर कोई चिंगारी नहीं होती है।

काम्या बताती हैं कि उनके पति (40) के बीच पहले काफी जोरदार सेक्स हुआ करता था। लेकिन पिछले एक साल से यह कम हो गया है। आमतौर पर अब पति सेक्स में कम दिलचस्पी दिखाते हैं। जब हमारे बीच संबंध बनने की शुरुआत होती है तो वह हमेशा लेट जाता है और मुझे ही सारा काम करने देता है। इतना नहीं कई बार वो पहले ही संतुष्ट हो जाता है और फिर कोई एफर्ड नहीं डालता है। मैं पिछले एक साल से पूर्ण शारीरिक संबंध को एन्जॉय करने के लिए तरस गई हूं।

मैंने उससे इस बारे में बात करने की कोशिश की है, लेकिन जब भी मैं सेक्स का जिक्र करती हूं तो वह चिढ़ जाता है, इसलिए मैं हार मान लेता हूं।

यह मुझे जरूरतमंद महसूस करा रहा है और यह मेरे आत्मसम्मान को कुचल रहा है।मुझे उसके साथ सेक्स करना बहुत पसंद था, लेकिन अब मुझे इस बात पर नाराजगी होने लगी है कि बिस्तर पर चीजों की शुरुआत और प्रयास हमेशा मैं ही करता हूं। क्या ऐसा करूं कि फिर से पुराने दिन लौट आएं और हम दोनों फिर से इसका आनंद उठा सकें।

एक्सपर्ट की राय-अधिकांश लोगों को अपने साथी के साथ सेक्स के बारे में बात करने में अजीब लगता है, लेकिन उसे समझाएं कि आपको एक ईमानदार चर्चा की आवश्यकता है क्योंकि आप रिश्ते के बचे रहने को लेकर चिंतित हैं। अगर चीजें यौन रूप से काम नहीं कर रही है तो जब जोखिम हमेशा मौजूद होता है कि आप में से किसी एक का अफेयर शुरू हो जाए। यौन संबंध में कमी आना पति-पत्नी के रिश्ते को कमजोर करने लगाता है। आप अपने पति से इसे लेकर खुलकर बात करें। उन्हें बताएं कि आपकी जरूरत क्या है। यह भी जानने की कोशिश करें कि वह क्या चाहता है और क्या सोच रहा है। 

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

बोलने में हुई दिक्कत तो स्कूल ने 5 साल की बच्ची का बदल दिया नाम, मां हुई क्रोधित और उठाया ये कदम

Etah:मौसा ने किया रेप और मौसी बनाती रही वीडियो, पीड़िता ने बताई घिनौनी साजिश का दहलाने वाला सच

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी