पड़ोसी ने लगाया रात 10 बजे के बाद संबंध बनाने पर बैन, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

सार

Strange neighbor complaints:एक महिला अपने पड़ोसी के अजीबोगरीब अनुरोध से हैरान रह गई जब उसे रात 10 बजे के बाद शारीरिक संबंध बनाने से 'बैन' कर दिया गया। महिला ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Strange neighbor complaints: घर के चारदीवारी के अंदर इंसान खुलकर जीता है। अपने पार्टनर के साथ खुलकर चीजें करता है। लेकिन किसी के बेडरूम में कब क्या हो रहा है, क्या इसका फैसला पड़ोसी या समाज करेंगे? एक महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें उसने बताया कि उसके पड़ोसी ने पार्टनर के साथ रिश्ता रात के 10 बजे के बाद बनाने पर बैन लगा दिया है। आइए जानते हैं पूरी स्टोरी।

महिला ने रेडिट पर बताया कि वह एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहती है जहां की दीवारें काफी पतली हैं, जिससे आवाजें आसानी से एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में चली जाती हैं। वह हमेशा ध्यान रखती है कि ज्यादा शोर न हो, लेकिन पड़ोसी को उसकी रात की एक्टिविटी से परेशानी हो गई।

Latest Videos

महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी ने इसे 'असभ्य और अनुचित' करार देते हुए एक नोट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। महिला ने नोट को रेडिट पर जारी किया, जिसमें लिखा था,'हे! मैं तुम्हारा पड़ोसी हूं। मुझे यह लिखने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए थी, लेकिन अब यह मुझे बहुत परेशान कर रहा है। मुझे तुम्हारी आवाज से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे समय से परेशानी है।रात में देर तक खासकर स्कूल नाइट पर, जब लोग पढ़ाई या आराम करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब यह असभ्य लगता है। मैं समझती हूं कि तुम दोनों दूर रहते हो और जब मिलते हो तब टाइम एंजॉय करना चाहते हो, लेकिन कृपया इसे 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे और उससे आगे न करें। यह मेरी नींद और पढ़ाई में बाधा डाल रहा है।'

 

 

सोशल मीडिया पर फूटा ठहाकों का सैलाब

यह नोट पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स हंसी नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा, 'रात 10 बजे पर संबंध बनाना? ये तो बहुत ही बड़ा अपराध हो गया!'वहीं, दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, "मेरा ऊपर वाला पड़ोसी रात 12 बजे क्रॉसफिट वर्कआउट करता है, लेकिन मैं कुछ नहीं कहता, बस सह लेता हूं!'

शोर की शिकायत जायज, लेकिन बैन करना गलत

वहीं कुछ लोग पड़ोसी की शिकायत को जायज भी ठहरा रहे हैं। लेकिन इसका फैसला कौन करेगा कि हम अपने बेडरूम में कब क्या कर रहे हैं इस पर कोई नजर रखें। शोर की शिकायत करना सही है। आप पड़ोसी से आवाज कम करने के लिए बोल सकते हैं। लेकिन रात के 10 बजे के बाद रिश्ता बनाने पर बैन लगाने की बात करना कही से भी जायज नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन