Viral Bridesmaid Story: अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी का इंतजार हर लड़की को होता है। वो उसकी शादी में शामिल होने के लिए कई तैयारी करती है। लेकिन एक लड़की के सपने तब टूट गए जब उसकी बेस्ट फ्रेंड ने ब्राइड्समेड बनने के लिए 70 हजार का बिल थमा दिया।
Viral Bridesmaid Story:हर लड़की अपने सबसे खास दोस्त की शादी को लेकर सपने सजाती है,खूबसूरत ड्रेस, ढेर सारी मस्ती, और यादों से भरी हुई एक रात, जिसे वह ज़िंदगीभर संजोकर रख सके। ऐसा ही सपना एक महिला ने भी देखा था जब उसकी सबसे प्यारी दोस्त मेगन ने उसे अपनी ब्राइड्समेड बनने के लिए कहा। उसके दिल में खुशी की लहर दौड़ गई,आखिरकार, यह उसके दोस्ती के सफर का सबसे खास मोमेंट होने वाला था।
लेकिन मेगन के पास एक ईमेल आया, जिसने उसके सपने को तोड़कर रख दिया। लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी और उससे जुड़ी दर्द भरी कहानी Reddit पर पोस्ट किया है। मेगन ने बताया कि जिस दिन उसके पास ब्राइड्समेड बनने का इनविटेशन आया वो खुशी से झूम उठी। उसने अपनी ड्रेस के बारे में सोचना शुरू कर दिया था, बैचलरेट पार्टी में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रही थी और अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड बनने का सपना देख रही थी। बता दें कि ब्राइड्समेड ईसाई शादी में दुल्हन की खास सहेली को कहते हैं। जो उसके साथ चलती है और गाउन भी उसके वेडिंग ड्रेस से मिलता जुलता होता है।
ब्राइडसमेड बनने के लिए 70 हजार खर्च करने होंगे
मेगन बहुत खुश थी लेकिन लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने अपने इनबॉक्स में मेल देखा, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। ईमेल में लिखा था,'ब्राइड्समेड बनने के लिए तुम्हें 70,000 रुपये खर्च करने होंगे।ब्राइड्समेड ड्रेस, हेयरस्टाइल, मेकअप, ब्राइड के लिए गिफ्ट और बैचलर पार्टी के डिपॉजिट समेत यह खर्च सामान्य है। उम्मीद है, तुम समझोगी।'
अभी मेरे ऊपर स्टूडेंट लोन हैं कैसे करूंगी मैनेज?
इसके बाद मेगन ने जवाब दिया कि वो अभी अपने स्टूडेंट लोन चुका रही है और कुछ सेविंग्स गोल्स भी सेट किए हैं, जिनकी वजह से इतने बड़े खर्च को मैनेज कर पाना मुश्किल होगा। उसे लगा था कि उसकी बेस्ट फ्रेंड उसकी मजबूरी को समझेगी। लेकिन होने वाली दुल्हन बेहद ही कठोर निकली और उसने जवाब में लिखा,'मॉडर्न शादियों में इतना खर्च होना नॉर्मल है। अगर तुम इसे अफोर्ड नहीं कर सकती, तो मैं समझ सकती हूं, लेकिन मैं अपनी शादी के प्लान्स सिर्फ तुम्हारे लिए नहीं बदल सकती।'
शादी में जाने से किया मना
मेगन अपनी दोस्त का जवाब सुनकर रात भर सोचती रही। उसने सोचा कि दोस्ती का मतलब एक-दूसरे का सहारा बनना होता है, न कि किसी पर बोझ डालना। अगर कोई दोस्त सिर्फ तभी दोस्ती को महत्व देता है जब आप उसके लिए भारी खर्च उठा सकते हैं, तो क्या वह वास्तव में सच्चा दोस्त है? उसने तय किया कि वह इस शादी में शामिल नहीं होगी। यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन उसके आत्मसम्मान के लिए ज़रूरी था। उसने मेगन को एक मैसेज भेजा और लिखा,' मैं तुम्हारी शादी को लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन मेरे लिए इतने बड़े खर्च को मैनेज करना संभव नहीं है। मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं और तुम्हारी शादी का पूरा समर्थन करती हूं, लेकिन इस बार मैं इसमें शामिल नहीं हो पाऊंगी।'
दोस्ती प्यार पर टिकी होती है ना कि पैसों के लेन-देन पर
मेगन के इस पोस्ट को लेकर हर कोई उसकी साइड ही ले रहा है। उसने कहा कि अगर आप अफोर्ड नहीं कर सकते, तो कोई आपको मजबूर नहीं कर सकता। दोस्ती पैसों से नहीं, दिल से निभाई जाती है। वाकई मेगन का फैसला सही थी। कभी-कभी हमें अपनी खुशियों के लिए "ना" कहना सीखना पड़ता है, भले ही सामने वाला हमारा कितना भी करीबी क्यों न हो। दोस्ती प्यार और सपोर्ट पर टिकी होती है, न कि पैसों के लेन-देन पर।