लेकिन इसके अपने नुकसान भी है। सामने वाले की सीधी बात कुछ लोगों के लिए कठोर लग सकती है। जिससे रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है। इतना ही नहीं कभी-कभी यह रिश्ते को नेचुरल तरीके से आगे बढ़ने से भी रोकता है। उदाहरण के लिए हम किसी रिश्ते को कैजुलअल शुरू करते हैं..लेकिन धीरे-धीरे किसी एक को लगता है कि वो इस रिश्ते में और आगे जा सकता है, लेकिन पहले ही सिर्फ इसे कैजुअल रिश्ता बताने की वजह से वो दिल की बात दूसरे को बता ही नहीं पता है। इतना ही नहीं रिश्ते में पहले ही सबकुछ क्लियर होने की वजह से बोझिल भी बन सकता है।