22 साल के PUBG खेलने वाले लड़के से हुआ पाकिस्तान महिला को प्यार, 4 बच्चों को साथ लेकर पहुंची भारत

PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तान की महिला भारत में रहने वाले एक शख्स को दिल दे बैठी। इतना ही नहीं, वो बॉर्डर को पार करके अपने प्यार से मिलने भी पहुंच गई जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे हैं।

रिलेशनशिप डेस्क.प्यार वैसे तो ना उम्र देखता है ना मजहब और ना ही सरहद..लेकिन इश्क में कोई इतना पागल कैसे हो सकता है कि अपने बाल-बच्चों समेत पड़ोसी मुल्क में आ जाए। ये कहानी 27 साल की सीमा की है जो पाकिस्तान में रहती है। उसे ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 22 साल के सचिन से प्यार हो गया। दोनों का दिल फेमस गेम PUBG खेलते-खेलते मिल गया था। अब पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन रबूपुरा इलाके में किराने की दुकान पर काम करता था। उसे पबजी (PUBG) खेलना का शौत था। इस गेमिंग ऐप के जरिए वो पाकिस्तान में रहने वाली सीमा हैदर के संपर्क में आया। दोनों के बीच गेम खेले-खेलते चैट का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार कर बैठे। सीमा की सचिन से मिलने की बेताबी इतनी थी कि वो अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आ पहुंची।

Latest Videos

महिला कैसे पहुंची भारत

बताया जा रहा है कि सीमा कराची से दुबई के लिए उड़ान भरी, जहां उसके पति काम करता है। फिर वहां से नेपाल में काठमांडू के लिए दूसरी उड़ान ली। वहां से, वह पोखरा के रास्ते भारत में दाखिल हुई और अंत में ग्रेटर नोएडा पहुंची। सचिन ने उसका स्वागत किया और किराए के घर में चार बच्चों के साथ दोनों रहने लगे। इसके बाद वो वकील से शादी के लिए मार्गदर्शन लेने पहुंचे तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जैसे ही उनके किराए के घर पहुंची वो वहां से फरार हो गए। लेकिन ज्यादा वक्त तक वो पुलिस और जांच एजेंसियों से दूर नहीं रह पाए। महिला को ट्रेस कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

वकील ने खोल दी दोनों की पोल

वहीं मकान मालिक बृजेश ने बताया कि मई में सचिन उसके पास आया था। उसने कहा कि उसने कोर्ट मैरेज किए है और चार बच्चे हैं। किराए पर मकान लेना चाहता है। उसे जानता था इसलिए किराए पर कमरा दे दिया। महिला सूट-सलवार और साड़ी पहनती थी।इसलिए लगा ही नहीं कि वो पाकिस्तान की है। वाकई प्यार में कितनी ताकत होती है ये कहानी उसकी बानगी है। लेकिन प्यार में पूरी तरह बहक जाना भी गलत है।

और पढ़ें:

MS Dhoni Anniversary: 12 फोटो में देखें माही-साक्षी की क्यूट लव स्टोरी

सास पर आ रहा है गुस्सा और देना है जवाब, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं खराब होगा संबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद