7 टीवी शो जिनके लिए पैरेंट्स बच्चों को कहें नो, ब्रेन डेवलपमेंट से लेकर इन चीजों पर पड़ता है बुरा असर

Published : Aug 06, 2025, 06:25 PM IST
5 children’s shows can negatively affect learning

सार

आज के टाइम में बच्चे आउटडोर गेम या दूसरी एक्टिविटी से ज्यादा स्क्रीन के आगे वक्त बिताते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे ये सात टीवी शो देखते हैं, तो उन्हें ये देखने से मना करें, ये उनके ग्रोथ, ब्रेन डेवलपमेंट के लिए नुकसानदायक है।

Worst Kids’ Shows Every Parent Should Ban at Home: आज के समय में टीवी, स्मार्ट फोन और डिजिटल स्क्रीन बच्चों के मनोरंजन का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इनमें दिखाए जाने वाले हर शो बच्चों के मानसिक विकास के लिए सही नहीं होता। कई बार पैरेंट्स यह सोचकर बच्चों को ऐसे कार्टून या टीवी शोज दिखा देते हैं कि ये सिर्फ टाइम पास हैं, लेकिन हकीकत में ये शोज बच्चों की सोच, भाषा, व्यवहार और सोशल स्किल्स पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। खासतौर पर 2 से 10 साल तक के बच्चों के लिए कुछ शोज ब्रेन डेवलपमेंट में रुकावट बन सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसे 7 पॉपुलर टीवी शो जिन्हें देखने से बच्चों को रोकना चाहिए और क्यों।

इन सात टीवी शो से पैरेंट्स बच्चों को रखें दूर (TV shows that are secretly ruining your child’s behavior)

Cocomelon

Cocomelon का कंटेंट बहुत फास्ट-पेस्ड और विजुअली ओवरस्टिमुलेटिंग है। इससे बच्चे का ध्यान एक जगह फोकस करना मुश्किल हो सकता है। रिसर्च बताती है कि इस तरह के कंटेंट से बच्चों में attention span कम हो जाता है और वे रियल लाइफ एक्टिविटीज में जल्दी बोर हो जाते हैं।

ChuChu TV

ChuChu TV दिखने में मासूम लगता है लेकिन इसमें कई ऐसे गाने और सीन्स होते हैं जो बिना सही संदर्भ के हिंसा, डर और नेगेटिव बिहेवियर दिखाते हैं। यह बच्चों की इमोशनल समझ को कनफ्यूज कर सकता है, खासतौर पर जब ये गाने "fun" के तौर पर पेश किए जाते हैं।

Tom and Jerry

क्लासिक शो होने के बावजूद Tom and Jerry में बार-बार मारपीट, पीछा करना और दूसरों को नुकसान पहुंचाना सामान्य बनाया गया है। ये सब बिना किसी सजा के दिखाया जाता है, जिससे बच्चे सीख सकते हैं कि हिंसात्मक व्यवहार मजेदार और सही है।

Oggy and the Cockroaches

इस शो में बहुत तेज विजुअल ट्रांजिशन, जोरदार आवाजें और लगातार झगड़े होते हैं। यह बच्चों में sensory overload का कारण बन सकता है, जिससे वे चिड़चिड़े और एग्रेसीव हो सकते हैं। साथ ही, इसमें कोई पॉजिटिव मैसेज या सीख नहीं दी जाती है, जो बच्चों के लिए अच्छा हो।

Motu Patlu / Shinchan / Doraemon

इन शो में दिखाया जाने वाला व्यवहार अक्सर बच्चों को गलत आदतें सिखाता है, जैसे झूठ बोलना, दूसरों की बात न मानना, आलस्य, गलत बोलचाल या स्मार्टनेस की आड़ में गलत काम करना। Shinchan और Doraemon में तो कई बार पैरेंट्स और टीचर्स का मजाक उड़ाया जाता है, जिसे बच्चे सीखते और अपनाते हैं।

इन शोज के बुरे असर क्या हैं?

  • फोकस करने की क्षमता में कमी
  • चिड़चिड़ापन और गुस्सैल व्यवहार का बढ़ना
  • एग्रेसीव और हिंसा की नकल करने लगना
  • सीखने की स्पीड कम या धीमा होना
  • रियल लाइफ से डिसकनेक्ट होना
  • लैंगवेज और मैनर्स में बदलाव

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली