Raksha Bandhan Letter For Brother: राखी पर भाई से दूर बहन ने लिखे 4 इमोशनल खत, आप भी ले सकती हैं आइडिया

Published : Aug 06, 2025, 12:00 PM IST
 Raksha Bandhan Letter For Brother

सार

Emotional Rakhi Messages: रक्षाबंधन लेटर खास एहसास से भरे होते हैं। दूर रहते भाइयों के लिए बहनों के लिखे पत्र प्यार, शिकायत, यादों और आशीर्वाद से जुड़ी डोर हैं-हर लाइन में दिल की बात, रिश्ते की गहराई और त्योहार का जज्बा झलकता है। 

Raksha Bandhan Letter ideas: भाई परदेस कमाने चला गया है, बहन ससुराल... लेकिन बचपन जैसी मोहब्बत आज भी वैसी ही कायम है। दूरियां कभी भी रिश्तों की मजबूत डोर को तोड़ नहीं पातीं। रक्षाबंधन का त्योहार आता है, तो हर बहन की आंखें अपने भाई की एक झलक को तरस जाती हैं। जब भाई दूर होता है, तब राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि जज़्बातों से बुनी एक पूरी कहानी बन जाती है। ऐसे ही जज्बात बयां करती हैं वो चिट्ठियां, जो बहनें अपने भाई को भेजती हैं- कभी प्यार से, कभी शिकायत में, और कभी आंखों में नमी लिए। अगर आप भी इस बार भाई को राखी के साथ एक खत भेजना चाहती हैं और सोच रही हैं कि शुरुआत कैसे करें, तो हम यहां 4 खूबसूरत अंदाज बता रहे हैं, जिनसे आप अपने दिल की बात उसके नाम कर सकती हैं।

छोटे भाई के नाम रक्षाबंधन खत

मेरे छोटे प्यारे भैया के नाम,

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

इस बार भी तू पास नहीं है, लेकिन मेरा प्यार और दुआएं हमेशा तेरे साथ हैं। जब-जब राखी पास आती है, बचपन की सारी यादें आंखों के सामने ताजा हो जाती हैं-वो आपकी कलाई पर पहली राखी बांधना, तेरा मिठाई के लिए शरमाना और चिढ़ाना...सबकुछ जैसे कल की बात हो। भैया, तू भले ही दूर है, पर तेरी कमी हर दिन महसूस होती है। ये त्योहार सिर्फ धागे का नहीं, उस रिश्ते का प्रतीक है जो वक्त और दूरी से कभी कमजोर नहीं होता। तू मेरा वो मजबूत सहारा है, जिससे मैंने हर दर्द, हर डर बांटा।

इस बार मैं भले ही राखी अपने हाथों से तुझे नहीं बांध पा रही हूं, लेकिन मेरी दुआएं जरूर आप तक पहुंचेंगी। मैं हमेशा तेरी सलामती, खुशियों और तरक्की की कामना करती हूं। जब भी वक्त मिले, घर जरूर आना सिर्फ राखी के लिए नहीं, तेरे अपनेपन के लिए।

तेरी बहन

इसे भी पढ़ें: FAFO Parenting क्या है? जानिए क्यों यह मॉडर्न पेरेंट्स के बीच तेजी से हो रहा है पॉपुलर

बड़े भैया के नाम रक्षाबंधन का खत

मेरे बचपन के सबसे अच्छे दोस्त, मेरे भैया को,

रक्षाबंधन फिर आ गया है… और फिर आप मुझसे दूर है। जानती हूं, काम जरूरी है, जिम्मेदारियां हैं, पर आपकी एक झलक के लिए ये दिल आज भी वैसी ही तड़पता है जैसे बचपन में आपके स्कूल से आने का इंतजार करता था। मुझे याद है, आप कहते थे कि 'तेरी हर राखी की रक्षा करूंगा।' और आपने किया भी! जब किसी ने मुझे चिढ़ाया, आप ढाल बनकर खड़े रहें। जब मैं टूटी, आपने हंसा दिया। अब आप दूर है, लेकिन दिल के उतना ही पास। आप मेरा गर्व है भैया।

इस रक्षाबंधन मैं तुझसे कुछ नहीं मांगती… बस इतना कि अपना ख्याल रख और कभी-कभी फोन कर लिया कर, 'क्या कर रही है पगली?' सुनकर बहुत अच्छा लगता है।

रक्षाबंधन की ढेर सारा प्यार के साथ,

आपकी लाडली बहन

सादगी और भावुकता से भरा रक्षाबंधन खत

प्यारे भैया,

राखी आ गई है और इस बार भी मैं सिर्फ धागा भेज रही हूं, तुझसे मिलने की खुशी नहीं मिल रही। ये त्योहार कितना अधूरा लगता है आपके बिना… लेकिन मैं जानती हूं कि आपका प्यार मेरे पास है, भले ही आप यहां नहीं।

मां कहती है कि तुम दोनों बचपन में भी एक दूसरे से दूर नहीं रह पाते थे और अब देखिए, सालों हो गए आपके गले नहीं लगी। आपकी कलाई पर राखी बांधना, मिठाई खिलाना, और आपका मुस्कुराते हुए लिफाफा देना- वो सब कुछ अब बस यादों में रह गया है।

भैया, आपसे बस एक ही गुजारिश है- अपना ध्यान रखिएगा और याद रखिएगा,आपकी बहन हमेशा आपका इंतजार करती है। जब भी समय मिले, घर लौट आना… हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं।

राखी की शुभकामनाएं,

तेरी छोटी बहन

कविता के अंदाज खत आइडिया

मेरे प्यारे भाई को,

हर रक्षाबंधन कुछ कहता है,

तेरे बिना दिल रोता है।

धागे की ये डोर सजी है,

पर तेरी कलाई अब भी खाली है।

जब तू पास था, तो झगड़े भी थे,

पर अब जब तू दूर है, तो सन्नाटे हैं।

तेरी हंसी, तेरी डांट, तेरी बातों की मिठास

सब कुछ बहुत याद आता है।

भैया, तू मेरा अभिमान है।

आपकी बहन आपसे बहुत प्यार करती है।

इस राखी पर बस एक वादा करना

कि चाहे जितनी भी दूरियां हों, ये रिश्ता कभी ना बदले।

आपकी प्यारी-दुलारी बहन

और पढ़ें: हर बच्चा बन सकता है इंटेलिजेंट, जानिए सिस्टर शिवानी के 5 'चमत्कारी मंत्र'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली