
कहते है ना प्यार में चेहरा-मोहरा या उम्र लोग नहीं देखते हैं। लेकिन प्यार जब शादी की मंजिल पर पहुंचती है तो लोगों की आलोचना जरूर सहनी होती है, जब आपका सामने वाला आपकी मुकाबले कमतर होता है तो। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ जिसे लोग 'पीडोफाइल'( जो बच्चों के साथ सेक्सुअल अटैच महसूस करता हो) कहकर लोग बुलाते हैं। तो चलिए बताते हैं इस महिला की कहानी जिसे खुद सोशल मीडिया पर शेयर करके बताया है।
कहानी लॉरेन केय और हन्ना की है। जिन्होंने पिछले साल एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की। लेकिन जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की, लोगों ने जमकर आलोचना किया। महिला को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। इसके पीछे वजह उसका दूल्हा यानी हन्ना बना। जो देखने में काफी छोटा लगता है। उसे देखकर लगता है कि वो 10 साल का एक बच्चा है। कई लोगों ने हन्ना की यंग लुक्स की वजह से लॉरेन का बेटा समझ लिया। यहां तक कि लॉरेन को 'पीडोफाइल' तक कहा गया।
31 साल की लॉरेन बताती है कि ये कमेंट बहुत ही डिस्टर्बिंग हैं। लेकिन हमने इसे नजरअंदाज करने का डिसिजन लिया। जब भी वो अपने पति के साथ बाहर जाती है लोग गंदे-गंदे कमेंट करते हैं। वहीं 29 वर्षीय हन्ना का कहना है कि उन्हें अक्सर बच्चा समझ लिया जाता है और हमेशा अपना आईडी साथ रखना पड़ता है। यहां तक कि होम डिलीवरी के लिए भी उनसे आईडी मांगी जाती है। "ये परेशान करता है कि लोग मुझे बच्चा समझते हैं, क्योंकि इससे हमारी रिलेशनशिप को लेकर गलतफहमियां पैदा होती हैं।"
और पढ़ें:वो लड्डू, जो डिलीवरी के बाद जरूर खाएं, जिसे खाकर Fit+हेल्दी हुईं यामी गौतम
हन्ना का मानना है कि ट्रोल्स की आलोचना उनकी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से होती है, लेकिन वे इसे बदलना नहीं चाहते हैं। कपल की मानें तो दोनों की मुलाकात टिंडर पर दो साल पहले हुई थी और जनवरी 2024 में लॉरेन ने हन्ना को प्रपोज किया। अब इस कपल ने अपने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए एक और बड़ी खुशखबरी दी है, वे ट्रिपलेट्स की उम्मीद कर रहे हैं।
लॉरेन पहले से ही दो बच्चों की मां हैं और अब हन्ना के साथ माता-पिता बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वो कहती है कि एक सपोर्टिव पार्टनर के साथ पेरेंटिंग का अनुभव दोहराने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस कपल की कहानी एक प्रेरणा है कि प्यार और आत्मविश्वास के साथ किसी भी आलोचना का सामना किया जा सकता है।
और पढ़ें:बच्चों के बाल घने करने का आसान तरीका, हर मां जरूर करें ट्राई