बिगड़ते परिवार को बचाने के लिए क्रोध का नाटक जरूरी, आखिर क्यों ऐसा कहा प्रेमानंद महाराज ने?

Published : Aug 21, 2025, 06:58 PM IST
Premanand Maharaj advice

सार

Premanand Maharaj advice for family: प्रेमानंद महाराज जी का कहना है कि परिवार को मर्यादित रखने के लिए घर में बड़े-बुजुर्गों का शासन जरूरी है। क्रोध का नाटक, बच्चों को छोटेपन से मर्यादा सिखाना और मोबाइल से दूरी रखना पारिवारिक माहौल सुधारता है।

Premanand Maharaj dignity advice:  प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि आजकल परिवार तेजी से बिगड़ रहे हैं। परिवार के बिगड़ने की मुख्य वजह घर में शासन ना होना है। अगर बड़े बुजुर्गों का घर में शासन रखे, तो बच्चे मर्यादित होते हैं और अच्छा आचरण करते हैं। साथ ही कई अन्य कारण भी हैं, जिनके कारण परिवार का माहौल खराब होता जा रहा है आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने परिवार को मर्यादित रखने के लिए कौन से खास टिप्स बताएं।

बड़े-बुजुर्गों का घर में शासन है जरूरी

प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि घर को शासन में रखना बेहद जरूरी है। अगर बड़े बुजुर्ग शासन रखेंगे, तो इससे बच्चे बिगड़ेंगे नहीं। अगर बच्चों के हाथ में मोबाइल पकड़ा दिया जाएगा, तो वह सही आचरण नहीं करेंगे। बहुत जरूरी है कि बच्चों को इन सबसे दूर रखा जाए और उन्हें सही बातों की जानकारी दी जाए। 

और पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड या फिर फैमिली के साथ ये 5 बाउंड्री, मजबूत बनाएंगी आपका रिश्ता

पारिवारिक माहौल को सुधारने के लिए क्रोध का नाटक 

प्रेमानंद महाराज जी आगे कहते हैं कि अगर घर में शासन रखने के लिए क्रोध का नाटक करना पड़े, तो वह भी जरूर करें। ऐसा करने से मन में डर रहेगा और बच्चे गलत आचरण नहीं करेंगे। साथ में प्रेमानंद महाराज जी यह भी बात मानते हैं कि आंतरिक क्रोध करना शरीर के लिए हानिकारक होता है। आप परिस्थितियों को अपने हिसाब से ठीक करें और घर का माहौल बेहतर बनाएं।

छोटेपन से बच्चे को सिखाएं मर्यादा

अगर बच्चों को कुछ समझाया जाए या कहा जाए तो वह अक्सर धमकी देते हैं। कुछ बच्चे तो खुद को जान से मारने की भी धमकी दे देते हैं। प्रेमानंद महाराज जी मानते हैं कि प्यार से अगर चीजों को समझाया जाए, तो कई अव्यवस्थाएं आसानी से सुलझ जाती हैं। साथ ही महाराज जी कहते हैं कि बच्चे को छोटेपन से ही मर्यादा सिखाएं ताकि वो बड़े होकर गलत जवाब देना न सीखें। 

और पढ़ें: मॉर्निंग रूटीन में ये 5 छोटी-छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं बच्चे का मूड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी