अकेले कमरे में बुलाया और कपड़े उतारने को बोला...हैवान टीचर से ऐसे बचकर निकली 12वीं की छात्रा

Published : Mar 28, 2023, 04:57 PM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 05:00 PM IST
molestation

सार

शिक्षक और छात्र के बीच का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा होता है। लेकिन कुछ कलयुगी टीचर इस रिश्ते पर कालिख लगाने का काम करते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर राजस्थान के बूंदी से सामने आई है।

रिलेशनशिप डेस्क. आज के दौर में वैसे भी माता-पिता अपनी बच्चियों को घर से बाहर निकलने पर डरते हैं। हवस के शैतान हर जगह बैठे होते हैं जो उनकी लाडली को कहीं दबोच सकते हैं, ये सोचकर उनका मन हर पल घबराता है। शिक्षा के मंदिर में भी वो सुरक्षित नहीं हैं। राजस्थान के बूंदी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 12वीं की छात्रा के साथ टीचर ने छेड़खानी की। जैसे-तैसे वो अपनी अस्मत को बचाकर घर पहुंची।

छात्रा के साथ छेड़खानी

मामला 5 महीने पुराना है, लेकिन आरोपी टीचर पुलिस की गिरफ्त में अब जाकर आया है। घटना दबलाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है। 14 अक्टूबर को 12वीं की छात्रा ने भूगोल के टीचर अनिल नागर के खिलाप छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। लेकिन उस तक पुलिस के हाथ पहुंचते उसे पहले ही वो फरार हो गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर नागर ने अलग कमरे में बुलाया। इसके बाद वो वहां पर कपड़े उतारने को कहा और छेड़खानी की। हैवान टीचर के नापाक मंसूबे को उसने नाकामयाब करते हुए वहां से भागी और घर पहुंची। इसके बाद उसने अपने ऊपर बीती तमाम बातों की जानकारी फैमिली को दी।

पांच महीने बाद आरोपी की हुई गिरफ्तारी

इसके बाद पीड़िता के परिजन दबलाना थाने पहुंचे और नाहरगंज के रहने टीचर अनिल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लेकिन वो गायब हो गया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं आ रहे थे। आरोपी को सलाखों के पीछे नहीं देखकर परिजन नाराज थे। उन्हों लगा कि पुलिस इस मामले में ढिलाई कर रही है। जिसके बाद बूंदी कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया।आखिरकार पुलिस ने रविवार (26 मार्च) को आरोपी टीचर अनिल नागर को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला ये पहला नहीं हैं। आए दिन सरकारी और प्राइवेट स्कूल में बच्चियों के साथ गलत चीजें की जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्कूल प्रशासन साफ सुथरे टीचर को भर्ती करें और बच्चियों की सुरक्षा का इंतजाम करें।

और पढ़ें:

Sexual health: एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर रखने के जानें सेहत पर होने वाले फायदे और नुकसान

मंडप में दूल्हे ने दुल्हन और पंडित के साथ कर दी ऐसी हरकत, Video देख बोले लोग-पता नहीं पहली रात क्या करेगा

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी