पति नहीं दे रहें आपको टाइम तो फॉलो करें ये 4 टिप्स, दौड़े चले आएंगे आपके पास

सार

Relationship Tips for Couples: पति ध्यान नहीं दे रहे? ये तरीके अपनाकर देखें! ऑफिस सरप्राइज विजिट करें, कॉल करना बंद करें, इमोशनल होकर बात करें, या मायके जाने की चेतावनी दें।

Relationship Tips: पति-पत्नी दोनों का ही फर्ज होता है कि वे एक-दूसरे को समय दें और अपने बीच संवाद को कभी कम न होने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि कपल्स के बीच चाहे कितना भी प्यार क्यों न हो, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए समझदारी से काम लेना पड़ता है। जिसमें आपको अपने पार्टनर का सम्मान करना होगा और उसके साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम बिताना होगा। तभी एक रिश्ता लंबे समय तक टिकता है। कई बार पति अपने काम में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे ध्यान ही नहीं रहता कि वह आपको बहुत कम समय दे रहा है। कई बार इन बातों को नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन अगर यह लंबे समय से चल रहा है तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप उसे लाइन पर ला सकती हैं।

अचानक ऑफिस पहुंच जाएं (Suddenly reach the office)

अगर आप अपने पति के बिजी शेड्यूल की वजह से उनसे बात नहीं कर पा रही हैं और उनके काम के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं जुटा पा रही हैं, तो एक दिन अचानक उनके ऑफिस पहुंच जाएं। अब जब आप अचानक ऑफिस पहुंचेंगे तो आपको साफ पता चल जाएगा कि वह वाकई काम में व्यस्त है या किसी लड़की की वजह से। सच जानने के बाद अब आप वो कोशिशें कर सकती हैं जिससे वह फिर से आपके करीब आ जाए।

Latest Videos

फोन कॉल करना बंद करें (Stop making phone calls)

सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके पति के इतना व्यस्त रहने की असली वजह क्या है। इसलिए उनके काम के शेड्यूल पर ध्यान दें और फिर उन्हें दिनभर फोन करना बंद कर दें। यहां तक ​​कि जब आपका पार्टनर घर आए तो उससे बात करना बंद कर दें या उसके आने तक खाना खाकर सो जाएं। जब आप खुद उससे दूर रहने लगेंगी तो वह आपके बदले हुए रवैये को देखकर आपसे बात करने जरूर आएगा। तब आप उसे उसकी गलती का एहसास करा सकती हैं।

इमोशनली कहें दिल की बात (​Say your heart out through emotional dialogues)

जब आपका पति आपको समय नहीं दे रहा हो और इस तरह का व्यवहार जारी रहे तो आपको एक गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। जिस दिन वह घर पर हो, उसके साथ घर पर ही डिनर डेट प्लान करें। इस दौरान इमोशनल हो जाएं और उनसे ऐसी बातें कहें कि उन्हें आपका प्यार महसूस हो। उन्हें पुरानी बातें याद दिलाएं और बताएं कि उन्होंने आपको कितना दुख पहुंचाया है। उसके आपको समय न देने की वजह से आपका रिश्ता कमजोर हो रहा है।

माइके जाने की अल्टीमेटम दें (​Give an ultimatum to go to your parents' house)

शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर का एक-दूसरे पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आपका पति आपको बिल्कुल भी समय नहीं दे रहा है, तो आपको भी उस पर ध्यान देना बंद कर देना चाहिए। हर कोशिश करने के बाद भी जब बात न बने, तो अपने पति को घर से निकल जाने की अल्टीमेटम दें। उनसे इस बारे में बात करें कि अगर उसे इस तरह व्यस्त रहना है, तो आप अब उसके साथ नहीं रहना चाहतीं, क्योंकि ऐसे पार्टनर के साथ रहना, जिसके पास आपके लिए समय नहीं है, अपनी जिंदगी बर्बाद करने जैसा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi को PM Modi ने दी करोड़ों की सौगात, आयुष्मान वय वंदना कार्ड का भी किया वितरण
'परिवार का साथ, परिवार का...' वाराणसी में गरजे PM Modi, कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया