उम्र के फासले के चलते नहीं बैठा पाते पति-पत्नी आपसी तालमेल? जानें ऐज गैप पर क्या कहता है ज्योतिष विज्ञान

रिलेशनशिप डेस्क : अगर आप या आपका कोई जानने वाला आपसी रिश्तों को लेकर काफी परेशान हैं? तो इसकी वजह पति-पत्नी के बीच ऐज गैप भी हो सकती है। भले ही आपको इस पर यकीन न हो लेकिन ज्योतिष शास्त्र तो यही कहता है...

 

Deepali Virk | Published : Jan 28, 2023 10:01 AM IST
16

क्या उम्र के फासले रिश्तों में दरार की वजह
ज्योतिषों का कहना है कि अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का फासला जरूरत से ज्यादा हो तो रिश्तों में ज्यादा उतार-चढ़ाव आते हैं। वहीं, दोनों के बीच अच्छे या बुरे रिश्ते की वजह का कारण है ग्रहों की स्थिति और व्यक्ति की मानसिकता भी होती है। आइए जानते हैं क्या है कलह होने के पीछे ग्रहों का ये खेल..

26

जब पति-पत्नी के बीच ऐज गैप ज्यादा होता है तो इसका असर ग्रह और नक्षत्र के बीच अंतर पर भी पड़ता है। इसे ऐसे समझिए कि अगर लड़की और लकड़े के ग्रह नक्षत्र मिल जाएं, लेकिन ग्रहों का कुंडली में एक-दूसरे से स्थान बहुत दूर हो तो यह अशुभ होता है। इसके चलते तालमेल बैठाने में बहुत दिक्कतें होती हैं या हो सकता है कि तालमेल बैठे ही नहीं। हालांकि, यह पूरी तरह दोनों की कुंडली और ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है।

36

ज्योतिष के मुताबिक अगर कुंडली में ग्रह सही हैं और दोनों के ग्रह आपस में मेल खाते हैं, तो इस स्थिति में उम्र का फासला मायने नहीं रखता है। इस स्थिति में एज गैप होने पर भी वैवाहिक जीवन में प्यार और खुशियां होती हैं।

46

वैवाहिक जीवन में कई बार ऐसा भी होता है जब लाइफ पार्टनर सोचता कि वह बड़ा या बड़ी है तो उसे दुनियादारी की समझ ज्यादा है। आगे चलकर यही सोच कहीं न कहीं झगड़े की वजह बनती है और पति-पत्नी के बीच तालमेल नहीं बैठ पाता है।

56

ऐज गैप ज्यादा होने के कारण दोनों का खाने-पीने, उठने-बैठने, बात करने, सोचने और प्रतिक्रिया देने का ढंग बिलकुल अलग हो सकता है. ऐसे में कपल एक-दूसरे से किसी बात पर सहमत नहीं होते और विवाद बढ़ने लगता है।

66

उम्र का फासला, ग्रहों के प्रभाव और मानसिकता पति-पत्नी के बीच कलश की वजह बन सकते हैं। हालांकि, कई बार प्यार के आगे सब फीके पड़ जाते हैं, चाहे वो मानसिकता हो या ग्रहों का असर।

इसे भी पढ़ें: Valentine's Week Full List 2023: किस दिन होगा कौन सा डे, आज ही नोट कर लें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos