Valentine's Week Full List 2023: किस दिन होगा कौन सा डे, आज ही नोट कर लें

रिलेशनशिप डेस्क: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है, क्योंकि 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे होता है। इसकी शुरुआत तो वैलेंटाइन वीक से ही हो जाती है। अगर आप भूल गए हैं कि किस दिन कौन सा डे पड़ता है तो आज ही इसे नोट कर के रख लीजिए…

Deepali Virk | Published : Jan 28, 2023 2:59 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 08:30 AM IST
18

7 फरवरी - रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होता है, जब लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस बार ये दिन मंगलवार को पड़ेगा। हर गुलाब का अलग मतलब होता है। यदि कोई लाल गुलाब देता है, तो यह प्रेम की भावना को दर्शाता है। वहीं, पीला गुलाब दोस्ती के लिए दिया जाता है।

28

8 फरवरी - प्रपोज डे
बुधवार यानी की अगला दिन Propose Day के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक-दूसरे से अपनी भावनाओं को इजहार करते हैं। किसी से प्यार का इजहार या शादी के लिए प्रपोज करने के लिए ये दिन परफेक्ट है।
 

38

9 फरवरी - चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे है, जो इस बार गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने जीवन की सारी कड़वाहट भूल जाते हैं और मीठी-मीठी चॉकलेट एक-दूसरे को देते हैं।
 

48

10 फरवरी - टेडी डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे टेडी डे मनाया जाता है। एक प्यारा सा टेडी बियर किसी के भी मन को खुश कर सकता है और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। ऐसे में इस दिन अपने पार्टनर या दोस्त को प्यार सा टेडी जरूर गिफ्ट करें।

58

11 फरवरी - प्रॉमिस डे
11 फरवरी, शनिवार को प्रॉमिस डे आने वाला है। ये वैलेंटाइन वीक का यह पांचवा दिन होता है। इस दिन एक-दूसरे से वादा करते हैं, कि वे अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए हर सुख-दुख में साथ रहेंगे।
 

68

12 फरवरी - हग डे
वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे होता है। इस दिन लोग अपनों को गले लगाकर उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाते हैं, क्योंकि कभी-कभी जब शब्द आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं कर पाते है, तो एक प्यार की झप्पी सब कुछ बयां कर देती है।
 

78

13 फरवरी - किस डे
13 फरवरी, सोमवार किस डे मनाया जाएगा। इस दिन प्रेमी युगल किस करके अपने प्यार को दर्शाते हैं और इससे दोनों का रिश्ता और मजबूत होता है।

88

14 फरवरी - वेलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन प्यार का दिन होता है, जिसे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। कपल्स इस दिन को एक साथ समय बिताकर मनाते हैं, रोमांटिक डेट पर जाते हैं, एक-दूसरे को उपहार देते हैं, सरप्राइज प्लान करते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन वीक के दिनों को आज ही सेव कर लें और इन दिनों पर अपने पार्टनर को सरप्राइज दें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos