क्या होती है कपल थेरेपी, इन संकेतों के दिखने पर तुरंत लें ये ट्रीटमेंट

रिलेशनशिप डेस्क: जब हस्बैंड वाइफ या दो पार्टनर्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलता तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कपल थेरेपी बहुत कारगर साबित हो सकती है....

Deepali Virk | Published : Apr 11, 2023 6:04 AM IST
16
क्यों जरूरी है कपल थेरेपी

कपल थेरेपी आपके और आपके साथी के बीच कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने, आपके संबंध को गहरा करने और एक मजबूत बॉन्ड बनाने में मदद कर सकती है।

26
इन संकेतों के देखने पर जरूर लें कपल थेरेपी

सेक्स की चाहत कम होना

अगर आपको अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होने में शर्म महसूस होती है या आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करते समय अच्छा फील नहीं करते हैं, तो आपको कपल थेरेपी लेना चाहिए।

36
जब एक दूसरे को माफ करना मुश्किल हो

अगर आपके रिश्ते में खटास आ गई हो और आप अपने पार्टनर की किसी गलती के कारण उसे माफ नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में आपको कपल थेरेपी लेने की जरूरत है। ये आपके रिश्ते को टूटने से बचा सकती है।

46
नशे की लत से छुटकारा पाना

रिलेशनशिप में अगर किसी एक इंसान को कोई बुरी लत या नशे की आदत हो तो उससे रिश्ता खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप कपल थेरेपी ले सकते हैं।

56
नेगेटिव पैटर्न

यदि आप और आपके पार्टनर के बीच नकारात्मक पैटर्न जैसे आलोचना करना, एक-दूसरे को नीचा दिखाना होने लगा है, तो कपल थेरेपी आपको इन पैटर्नों को तोड़ने और आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

66
लाइफ चेंजिंग मोमेंट्स

यदि आप एक लाइफ चेंज दौर से गुजर रहे हैं जैसे कि शादी करना, बच्चा होना या कोई नुकसान, तो कपल थेरेपी इन परिवर्तनों को एक साथ सुलझाने में आपकी मदद कर सकती है।

और पढ़ें- कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेमी न्यूड हुई एक्ट्रेस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos