
What Is DADT In Relationship:आज की तेजी से बदलती दुनिया में रिश्तों को लेकर सोच और समझ भी बदल रही है। प्यार और साथ रहने का मतलब अब सिर्फ एक-दूसरे की हर बात में शामिल होना नहीं रह गया है। कपल अपने रिश्ते को सेफ करने के लिए एक नया ही ट्रेंड फॉलो करने लगे हैं वो है DADT।
DADT का फुल फॉर्म है - "Don't Ask, Don't Tell"।इस रिलेशनशिप ट्रेंड में कपल्स एक-दूसरे की जिंदगी में हर चीज जानने या बताने की जरूरत नहीं समझते। यानी ना तो आप अपने पार्टनर से सबकुछ पूछते हैं, ना ही हर बात बताना जरूरी होता है। पार्टनर कहां जा रहा है क्या कर रहा है इसके बारे में ना तो पूछे हैं और ना ही खुद के बारे में बताते हैं। यह नियम म्युच्युअल अंडरस्टैंडिंग पर बेस्ड हैं, जिसमें दोनों पार्टनर अपनी पर्सनल स्पेस को बनाए रखते हैं और एक-दूसरे की प्राइवेसी का सम्मान करते हैं।
स्वतंत्रता की चाह – आज की पीढ़ी अपने जीवन में आजादी और पर्सनल स्पेस को बेहद जरूरी मानती है।
टॉक्सिक कंट्रोल से दूरी – हर छोटी-बड़ी चीज पर सवाल-जवाब करने वाले रिश्ते अब बोझ लगते हैं।
ट्रस्ट पर आधारित रिश्ता – DADT कपल्स एक-दूसरे पर भरोसा रखते हैं, बिना जरूरत से ज़्यादा टोकने या जांच-पड़ताल किए।
खुद को पहले रखना – आत्म-प्रेम और मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देने के चलते लोग ऐसे रिश्तों की ओर आकर्षित हो रहे हैं जहां उन्हें खुलकर जीने की छूट मिले।
जो लोग ओपन रिलेशनशिप में हैं। शादीशुदा कपल्स जो थोड़ा पर्सनल स्पेस की चाहत रखते हैं। यंग जनरेशन जो रिश्तों में सीमाओं और आजादी में बैलेंस की चाहत रखते हैं। इसके साथ कामकाजी लोग जो पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन खुद की आजादी नहीं खोना चाहते हैं।
DADT रिलेशनशिप में जितना ट्रस्ट जरूरी है, उतनी ही स्पष्ट सीमाएं भी। अगर सही बातचीत और सहमति न हो, तो यह ट्रेंड धोखे या इमोशनल दूरी की वजह बन सकता है।