वो सुन रहा था कि उसे दफनाने की फैमिली कर रही है तैयारी, Viral Video देख लोगों के निकले आंसू

कैंसर से जूझ रहे बुजुर्ग को दफनाने की तैयारी फैमिली कर रही थी। वो भी उस बातचीत में शामिल थे, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग इमोशनल हो गए। यकीन नहीं हो रहा था कि कोई परिवार ऐसा कैसे कर सकता है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. आज के दौर में ज्यादातर लोगों के अंदर की भावनाएं मरने लगी हैं। ना उन्हें फैमिली का मोह रह गया है और ना ही दोस्त और समाज से कोई लगाव। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो भी उसे देख रहा है उसकी आंखें भर आ रही है। यकीन मानिए इस खबर को पढ़कर आप भी अंदर से हिल जरूर जाएंगे। वीडियो में परिवार के सदस्य एक बुजुर्ग को दफनाने की बात कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वो बुजुर्ग ना सिर्फ जिंदा थे बल्कि वहां मौजूद भी थे।

मामला चीन के अनहुई प्रांत से जुड़ा है। इस वीडियो को बुजुर्ग की पोती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वो अपनी फैमिली से इस बात को लेकर नाराज थी। पोती ने बताया कि उसके दादाजी को बीते साल लिंफोमा कैंसर का पता चला। उनकी दो कीमोथेरेपी हुई है। जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है। इसके बावजूद भी पूरी फैमिली उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगी हुई है।

Latest Videos

कब्रिस्तान में जमीन का चयन भी कर लिया गया

दो सप्ताह पहले फैमिली ने बुजुर्ग की अंतिम संस्कार की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। एक कब्रिस्तान में जमीन का भी चयन कर लिया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि दादा अपनी पत्नी के साथ बैठे हैं। वहीं पर उनके दो बेटे टेबल के पास बैठे हैं। उनके बीच चर्चा हो रहा है कि मरने के बाद उनके शरीर का क्या किया जाएगा।चर्चा के दौरान, दादाजी अपना सिर झुकाकर बैठते हैं और टिश्यू पेपर के एक टुकड़े को बजाते हैं।

दादा जी नहीं सुन सकते हैं

दरअसल, दादा जी वहां मौजूद तो थे लेकिन सुन नहीं सकते थे। उन्हें सुनने में दिक्कत थी। उन्होंने सुनने वाली मशीन नहीं पहनी थी। पोती सोशल मीडिया पर जिक्र करती है कि उसे इस बात की खुशी है कि दादा जी ने शायद बात नहीं सुनी है। उसे उम्मीद है कि वो ठीक होजाएंगे। जरा सोचिए अगर बुजुर्ग ने अपनी फैमिली की बात सुन ली होती तो उसपर क्या गुजरता।

लोग हुए भावुक

वीडियो देखकर कई लोगों ने कहा कि उन्हें ये सुनकर रोना आ गया। एक यूजर ने लिखा,'क्या ये लोग उस वक्त बात कर रहे हैं जब दादाजी वाकई जिंदा हैं?' वहीं, एक ने लिखा,'कम सुनाई देने का मतलब ये नहीं है कि वो सुन नहीं सकते हैं। मुझे लगता है कि वो सुन और महसूस कर सकते हैं।'एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'वह एक बच्चे की तरह दिखते हैं जिसने अनजाने में कुछ गलत किया है।' वहीं एक अन्य ने लिखा,'हे भगवान, मेरा दिल टूट गया है। मुझे उम्मीद है कि दादाजी लंबे समय तक जीवित रहेंगे।'

और पढ़ें:

PHOTOS:24 की लड़की ने रचाई 85 साल के 'दादा' से शादी, अब पैदा करने वाली है बच्चा

मांग भरने से चूका दूल्हा, तो दुल्हन लगाने लगी ठहाका, Viral Video देख लोगों को आया गुस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025