अनोखी लव स्टोरी! प्रेमिका के गेट पर आधी रात में फेंक रहा था पत्थर, पुलिस ने पकड़ा और बन गए शादी के गवाह

प्रेमिका की एक झलक पाने के लिए आशिक क्या कुछ नहीं करते हैं। इस कहानी में तो जनाब आधी रात में अपनी दीवानगी दिखाने लड़की के घर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस वाले ने आशिक साहब को ना भूलने वाला दर्द और खुशी दोनों एक साथ दे दी।

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार में पागल आशिक आधी रात में प्रेमिका के मना करने के बाद भी पहुंच गया उसके घर। इतना ही नहीं वो गेट पर पत्थर मारने लगा। अब इसे बदकिस्मती कहिए या खुशकिस्मती पुलिस वाले ने आशिक साहब को देख लिया। पहले तो उसकी खूब धुनाई की फिर प्रेमिका से मिलन करा दिया। पाकिस्तान से जुड़ी अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चलिए बताते हैं पूरी कहानी विस्तार से।

पुलिस ने हमजा की खूब धुनाई की

Latest Videos

पाकिस्तान में रहने वाले ईशा और हमजा एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। वो एक दूसरे से अक्सर मिला करते थे। एक दिन हमजा को ईशा का चेहरा देखने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वो रात के वक्त उसके घर पहुंच गए। ईशा एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहती हैं कि हमारी किस्मत में शादी का लिखा था शायद, ये मुझसे मिलने पहले भी आते थे। लेकिन एक दिन रात के वक्त मुझे देखने पहुंच गए। इसके बाद ये घर के गेट पर पत्थर मारने लगे। इनकी हरकत को पुलिस वालों ने देख ली। इन्हें पकड़ लिया और खूब पिटाई की। इसके बाद पुलिसवाले इन्हें पकड़कर घर के अंदर लेकर आ गई और अब्बा और मेरे सामने भी खूब मारा। 

रात में ही करा दी गई निकाह

ईशा बताती हैं कि हमजा को देखकर अब्बा काफी नाराज हुए। लेकिन उसने बिना डरे हमारे बीच के रिलेशशिप को बता दिया। उसने कहा कि मैं ईशा से प्यार करता हूं। मोहल्ले में भीड़ भी लग गई थी। इज्जत का सवाल था। उस वक्त उन्होंने हमारी निकाह करा दी। पुलिस वाले इसके गवाह बने। वो आगे बताती हैं कि हमजा का कोई नहीं है। लेकिन ये अच्छा कमाते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत थे। इसलिए अब्बा ने शादी करा दी। अब वो भी इन्हें पसंद करते हैं।

एक दूसरे को पाकर खुश हैं

वहीं, हमजा ने बताया कि पुलिस वालों ने जब उन्हें पकड़ा था तो काफी मारा था। लेकिन फिर उनकी वजह से हमारी शादी हो गई। हालांकि शादी थोड़ी जल्दी होगई। लेकिन ये बहुत अच्छी पत्नी है। इनके अलावा मेरा कोई नहीं है। ये पूछने पर कि क्या पुलिस वाले एहसासमंद हैं इस पर ईशा कहती हैं कि शादी को लेकर उनके कई ख्वाब थे। बैंड बाजा के साथ हमजा बारात लेकर आएगा। लेकिन उनकी वजह से ये ख्वाब टूट गया। लेकिन जो भी हुआ वो अच्छा हुआ। हम दोनों एक दूसरे को पाकर बहुत खुश हैं।

और पढ़ें:

10 साल से किन्नर पत्नी को कर रहा था 'प्यार', अचानक कुछ हुआ ऐसा पति ने ले ली उसकी जान

स्कूबा डाइविंग के लिए भारत में बेस्ट हैं ये 7 जगहें, समंदर के अंदर का एडवेंचर रख देगा हिलाकर

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina