वेकेशन इंटिमेसी रिश्तों में भर देती है गर्माहट, जानिए कैसे?

पति-पत्नी के रिश्तों में दरार को कैसे सुधारें? जानें मनोवैज्ञानिक कारण कि वेकेशन और इंटिमेसी क्यों रिश्तों को मजबूत बनाने में मददगार हैं। रिश्ते में प्यार बढ़ाने के टिप्स।

रिलेशनशिप डेस्क: लाख कोशिशों के बाद भी रिश्तों में कई बार कड़वाहट आ जाती है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सभी रिश्ते परफेक्ट होते हैं। उन्हें परफेक्ट बनाने के लिए समय देना पड़ता है। अगर पति-पत्नी के रिश्ते में थोड़ी बहुत दरार आ गई है तो उसे भी प्रयास कर सुधारा जा सकता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि वेकेशन के दौरान पति-पत्नी की इंटिमेसी रिश्तों को काफी हद तक मजबूत बनाती है। आईए जानते हैं कि रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए इंटिमेसी का मनोवैज्ञानिक कारण क्या है।

इंटिमेसी से होता है रिश्ता मजबूत

मनोवैज्ञानिक मार्क ट्रैवर्स वेकेशन मानते हैं इंटिमेसी या सेक्स को वैवाहिक जीवन की मजबूती का जरिया है। जर्नल ऑफ फैमिली साइकोलॉजी के शोध से पता चलता है कि तनाव सीधे तौर पर वैवाहिक जीवन पर असर डालता है। जब व्यक्ति वेकेशन के दौरान पार्टनर के साथ इंटिमेट होता है तो शारीरिक तौर पर रिलेक्स फील करता है और रिश्तों की गर्माहट दोबारा ताजी हो जाती है।

Latest Videos

अकेला रहने दो! 6 पल जब खलती है लोगों की मौजूदगी

खुशनुमा माहौल लाता है पास

चाहे सूरज की गर्मी हो या फिर ताजी-ताजी हवा, जब भी आप किसी वेकेशन पर जाते हैं तो प्राकृतिक सुंदरता जैसे समुद्र तट का किनारा, पहाड़ या फिर नैचुरल ब्यूटी किसी भी कपल को नजदीक लाने का काम करती है। ऐसे में कपल के बीच इंटिमेसी रिश्तों में पड़ रही दरार को भरने का काम करती है। जैसा महसूस आप वेकेशन में करते हैं वैसा एहसास आपको घर में नहीं मिल पाता। यही कारण है कि वेकेशन के दौरान इंटिमेसी रिश्तों को मजबूत बनाती है।

रोजाना के काम नहीं डालते खलल

वेकेशन पर जाने पर रोजाना के काम की चिंता नहीं रहती। साथ ही व्यक्ति का ज्यादातर समय लैपटॉप या फिर मोबाइल पर नहीं गुजरता। कहीं ना कहीं शरीर बहुत रिलैक्स में रहता है और समय को पूरी तरह से एंजॉय करने का मौका रहता है। ऐसे में जब हस्बैंड-वाइफ हसीन पलों को साथ में जीते हैं तो कई बार कन्फ्यूजन की सिचुएशन भी संभल जाती है।साथ बिताए गए रोमांटिक पल कई समस्याओं का हल बन जाते हैं।

और पढ़ें: पति की बेवफाई और 'दूसरी औरत', कैसे करें सामना? जानें यहां

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI