सार
रिलेशनशिप डेस्क. हमारे जीवन में कुछ वक्त ऐसे आते हैं जब अकेले रहने का मन करता है। अकेला रहना आपको सबसे ज्यादा उस वक्त राहत पहुंचाती है। लेकिन आपके आसपास के लोग ये चीजें समझ नहीं पाते हैं और आपको स्पेस नहीं देते हैं। दोस्तों, परिवार और जान-पहचान वालों को आपकी पर्सनल स्पेस का महत्व समझाना अक्सर मुश्किल होता है। यहां हम उन 7 पलों के बारे में बात करेंगे, जब आपको बस अकेले रहने का जी करता है और लोग ऐसे वक्त में आपको परेशान करते हैं।
ऐसे प्लान्स में शामिल होना जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं
ऑफिस के दोस्तों के साथ ड्रिंक्स करना या फिर अचानक पार्टी के मूड में आ जाना, जिसमें आपकी कोई दिलचस्पी नहीं हैं। आप ऐसे पलों को एन्जॉय नहीं करते हैं। अगर आप सच बोलें कि आपको इसमें कोई दिलचस्पी नहीं, तो आपको नेगेटिव या एंटी-सोशल कहने वाले लोग मिल ही जाएंगे।
ब्रेकअप के बाद
ब्रेकअप के बाद ऐसा लगता है कि सबकुछ थम गया है। आप बस अकेले रहकर अपने इमोशंस के साथ डील करना चाहते हैं। लेकिन दोस्त आपको अकेला नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि उनकी चिंता जायज होती है। पर उनकी मौजूदगी आपको परेशान कर सकती है। दोस्तों को यह कह पाना मुश्किल हो सकता है कि मुझे थोड़ा टाइम चाहिए।
जब आप मेंटली टेंशन में हो
मेंटल टेंशन में लोगों का साथ मददगार होता है। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार बस आप अकेले रहकर अपने विचारों को सुलझाना चाहते हैं। लेकिन दोस्तों को ये समझाना कि उनकी मदद से ज्यादा आप अकेले समय बिताकर बेहतर महसूस करेंगे, कठिन हो सकता है।
जब आप छुट्टी को अकेले एन्जॉय करना चाहते हैं
कई बार छुट्टी का मतलब सिर्फ आराम होता है, लेकिन परिवार और दोस्तों को लगता है कि छुट्टी के दौरान हर समय मिलकर बिताना जरूरी है। आपकी "मी-टाइम" की इच्छा को अक्सर स्वार्थी या रूड समझा जाता है।
जब आप एक बुरा दिन गुजर रहा हो
हर किसी का कभी-कभी खराब दिन होता है, लेकिन इसे अकेले संभालना आपके लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है। इसके बावजूद लोग आपको बार-बार कॉल कर के या आपके आसपास रहकर और भी परेशान कर सकते हैं।
क्या करना है चाहिए
अगर आप खुद के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं तो फिर लोगों को साफ बताएं कि आपको खुद के लिए समय चाहिए। अपने इमोशन को प्रॉयरिटी दें। जब आपको लगे कि किसी से मदद लेनी है तब मांगें। अगर लोग आपकी बात नहीं समझते, तो थोड़ा दूरी बना लें।