बांग्लादेश से तैरकर पहुंची भारत
इस लव स्टोरी के बारे में जानकार तो आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, कृष्णा मंडल नाम की यह बांग्लादेशी लड़की कोलकाता के अभीक के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि बांग्लादेश से तैरकर भारत पहुंच गई। दरअसल, दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई और यही दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। लेकिन कृष्णा मंडल के पास पासपोर्ट नहीं था, तो उन्होंने पहले सुंदरवन पार किया। जिसमें आदमखोर जानवर रहते हैं। कृष्णा ने किसी की परवाह किए बिना यह जंगल पार किया, फिर 1 घंटे तक नदी में तैरती रही और अपने प्यार के लिए भारत पहुंच गईं।