पार्टनर को कहना है I love You लेकिन ना का सता रहा है डर, तो इन प्यारे मैसेज और शायरी से उन्हें करें propose day विश

Published : Feb 07, 2023, 04:36 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कह सकते हैं। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपनों को इसकी बधाई देकर कर सकते हैं और अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं...

PREV
110

हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता, पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे माय लव

210

तुम मेरा प्यार, मेरा जुनून, मेरी जिंदगी हो। तुम्हारे बिना, मेरा जीवन बेजान है। चलो वादा करते हैं हमेशा साथ रहने का।
हैप्पी प्रपोज डे!

310

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें आए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
हैप्पी प्रपोज डे 2023

410

इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी, हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी। से ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी, जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
हैप्पी प्रपोज डे!

510

ऐसा कोई पल नहीं है जब मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचता। मैं आपसे बहुत प्यार हूं।आप क्या हमेशा के लिए मेरे होंगे?
हैप्पी प्रपोज डे!

610

तुमसे प्यार करने से मैं एक बेहतर इंसान बन गया हूं। मैं तुम्हारे साथ जिंदगी गुजारना चाहता हूं। क्या आप मुझसे शादी करोगे?
हैप्पी प्रपोज डे!

710

प्यार कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप ढूंढते हैं। प्यार एक ऐसी चीज है जो आपको ढूंढ लेता है। मैं तब तक तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं जब तक सूरज आसमान में हैं।
हैप्पी प्रपोज डे!

810

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो, तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो। दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो, जब मेरे साथ तुम न हो।
हैप्पी प्रपोज डे!

910

दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजों को देखा या छुआ भी नहीं जा सकता। उन्हें दिल से महसूस किया जाना चाहिए। जैसे- मैं तुम्हारे प्यार को करता हूं।
हैप्पी प्रपोज डे

1010

मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं, रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं।
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।
 

ये भी पढ़ें: Valentine special: वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी है बड़ी फिल्मी, 2 शर्तों के साथ दोनों की हुई थी शादी

Recommended Stories