ब्लैक डायरी: पत्नी के इस आदत से परेशान पति, बाथरूम में भी करती है ताकझांक-साइकेट्रिस्ट ने बताया रास्ता

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर बना होता है। अगर इसमें शक की बीज फूट पड़े तो गृहस्थी क्लेश से भर जाती है। ऐसे में शक को दूर करना पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी बनती हैं। सवाल है कि इसे कैसे किया जाए?

Nitu Kumari | Published : Jul 5, 2023 1:53 PM IST / Updated: Jul 06 2023, 02:30 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. शादी के 5 साल हो गए...शुरुआत में तो सबकुछ सही रहा। लेकिन बाद में उसकी आदतों की वजह से परेशानी बढ़ गई। वो हर वक्त मेरे ऊपर नजर रखती है। दिन ब दिन उसका शक बढ़ता जा रहा है। ये कहानी 34 साल के राहुल (बदला हुआ नाम) की है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि पत्नी के शक को दूर करने के लिए क्या करें। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है राय।

राहुल बताते हैं कि उनकी पत्नी की उम्र 33 साल है और दोनों की अरेंज मैरेज हुई है। एक दो साल तक तो सब ठीक था। लेकिन पता नहीं उसके अंदर शक का कीड़ा कहां से आ गया। वो मेरे मोबाइल से लेकर बैग तक पहले चेक करने लगी। अब तो जब मैं वॉशरूम में होता हूं वहां पर भी आ जाती है। मैं उसे सपने में भी धोखा देने की नहीं सोच सकता हूं। मैं बार-बार उसे समझाता हूं और वो हंसकर टाल देती है कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं शक नहीं करती हूं। मैं इससे निपटने का कोई अन्य तरीका नहीं जानता। समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे समझाऊं। प्लीज कोई उपाय बताएं।

Latest Videos

डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की राय- राहुल जी कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अपनी पत्नी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहीं जरूरत से ज्यादा मोबाइल पर वक्त तो नहीं गुजारते हैं। पति-पत्नी में से कोई भी रिश्ता खराब नहीं करना चाहता है। इसलिए सबसे पहले उनके साथ बैठिए, वक्त गुजारिए और दिल खोलकर बातचीत कीजिए। उनके शक की वजह प्यार से पूछिए। उन्हें बताइए कि आपकी जिंदगी में उनके अलावा कोई और नहीं है। फिर भी लगे कि इससे कोई समाधान नहीं निकल रहा है तो फिर आप किसी साइकेट्रिस्ट से मदद ले सकते हैं। क्योंकि हो सकता है आपकी पत्नी को शक करने की बीमारी हो गई है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया