आपके बच्चों ने भी अब तक स्कूल जाना शुरू कर दिया होगा, ऐसे में आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसी आदतें जो आज से ही आप अपने बच्चे में डाल दीजिए...
रिलेशनशिप डेस्क: अक्सर मम्मियों की एक ही परेशानी रहती है कि बच्चों के स्कूल शुरू हो गए हैं और हमारी टेंशन और झंझट भी शुरू हो गई है। बच्चे को स्कूल भेजना, स्कूल से लेकर आना, उनके बैग और यूनिफॉर्म को जमाना और भी बहुत कुछ। ऐसे में बच्चों के सारे काम करने में मम्मी भी थक जाती है, लेकिन अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो हम बताते हैं 5 ऐसी चीजें जो आज से ही आप अपने बच्चे के साथ अपनाना शुरू कर दें। इससे ना सिर्फ आपकी सहूलियत होगी बल्कि आपका बच्चा भी अच्छी आदतें सीखेगा...
बच्चों को सिखाएं पांच अच्छी आदतें
1. जब बच्चा स्कूल से वापस आए तो आप खुद उसके जूते और मोजे उतारने ना बैठे, बल्कि उसे खुद से अपने जूते और मोजे उतार कर उसे शूज रैक में रखना बताएं।
2. जब बच्चा स्कूल से वापस आए तो उसे यह आदत सिखाएं कि वह अपना लंच और अपनी वॉटर बॉटल खुद से बैग में से निकालकर किचन सिंक में रखें और सुबह टिफिन और बोतल को खुद से अपने बैग में डालें।
3. अगर आपका बच्चा 5 साल से ज्यादा का है तो स्कूल जाने से पहले उसे खुद से नहाने की आदत डालें और वापस आकर खुद अपने आप से हाथ और मुंह धो कर फ्रेश होने दें। इतना ही नहीं बच्चे में यह आदत भी डालें कि वह अपनी यूनिफार्म खुद से उतारकर उसे धोने के लिए लॉन्ड्री बैग या फिर वॉशिंग मशीन में डालें।
4. स्कूल से आकर कॉपी किताब और बैग को व्यवस्थित रखना बच्चे को बताएं, ताकि समय पर उसको अपनी कॉपी किताब और बैग आसानी से एक जगह पर मिल जाए।
5. अगर आपका बच्चा 5 साल से ज्यादा का हो गया है और स्कूल जाता है, तो स्कूल से आने के बाद लाड प्यार में अपने हाथ से खाना खिला कर उसकी आदत को और ना बिगाड़े। बल्कि आप पूरी थाली लगाकर उसे डाइनिंग टेबल पर बैठा कर खुद से खाना खाने दें। ऐसे में बच्चे खाना खत्म भी करते हैं और यह आदत उन्हें इंडिपेंडेंट भी बनाती है। खाना खाने के बाद बच्चे खुद से अपनी थाली उठा कर किचन में रखें।
और पढ़ें- कम हाइट की लड़कियों पर फिदा होते हैं लड़के, जानिए 8 कारण