पति माता-पिता से अलग रहने के लिए दबाव बनाती थी
पति का कहना था कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहता था, लेकिन पत्नी लगातार उस पर अलग रहने का दबाव बनाती रही। जब उसने माता-पिता को छोड़ने से इनकार किया, तो पत्नी आक्रामक हो गई और कई बार उसके साथ मारपीट भी की, यहां तक कि उसकी मां के सामने भी उसे पीटा। उसने यह भी बताया कि पत्नी उसे माता-पिता की बात मानने पर अपमानजनक शब्दों से बुलाती थी और ‘पालतू चूहा’ कहती थी।