आखिर क्यों 6 साल की बच्ची ने अपनी मां को उम्र भर के लिए पहुंचाया सलाखों के पीछे?

Published : Jun 10, 2023, 10:47 AM IST
 Gurugram shocker rape

सार

खूबसूरत पत्नी को पति से वो नहीं मिला जो प्रेमी ने दिया, तो उसने रची खौफनाक साजिश, लेकिन मासूम बेटी की गवाही ने मां के महापाप की पोल खोल दी।

रिलेशनशिप डेस्क. एक बेटी अपने ही मां को जीवन भर के लिए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मामला यूपी के बरेली से जुड़ा है। जहां एक साल पहले हुई थी एक खौफनाक हत्या। घर से मिला था एक शख्स का लहूलुहान शव। पुलिस की लंबी पड़ताल और कोर्ट में कई महीनों की सुनवाई के बाद अब कातिल के गुनाह और उसकी सजा दोनों का ऐलान हो गया है। खास बात ये है कि इस वारदात में कातिल निकली उसकी पत्नी। हैरान करने वाली बात ये कि उसका जुर्म साबित किया उसी की बेटी जिसकी उम्र महज 6 साल है।

‘मां ने अपने प्रेमी के साथ पापा को मारा’

दरअसल 2 जून 2022 को बरेली के सुभाषनगर इलाके में हंगामा मच गया था। शहर के बदायूं रोड पर बनी बीडीए कॉलोनी में संजय गुप्ता की खौफनाक हत्या हुई थी। 40 साल के संजय वहां किराये के मकान में रहते थे। संजय के साथ उनकी पत्नी ज्योति और 5 साल की बेटी रहती थी। एक जून की रात वो अपने कमरे में सोए थे पर 2 जून की सुबह बिस्तर पर उनकी लाश मिली। शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान ये बता रहे थे कि हत्या कितनी बेरहमी से की गई। रिश्तेदारों ने पुलिस को बुलाया तो घटना की गवाह बनी संजय गुप्ता की मासूम बेटी। उसने बताया कि मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पापा की हत्या कर दी।

घर की ‘ज्योति’ ने जला दिया परिवार

मामला सामने आने के बाद पुलिस के सामने बड़ा सवाल यही था कि संजय को किसने और क्यूं मारा? लेकिन मासूम के बयान ने काफी कुछ साफ कर दिया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ज्योति अपने पति से खुश नहीं थी इसलिए गैर मर्द से संबंध हो गए। प्रेमी की बात सामने आई तो घर में महाभारत छिड़ गया। ज्योति ने पति से छुटकारा पाने के लिए खतरनाक साजिश रची। उसने प्रेमी के साथ मिलकर रात में सोते समय पति की हत्या कर दी।

जज के सामने ज्योति का गुनाह साबित

इस मामले की सुनवाई बरेली के अपर जिला और सत्र न्यायालय में हुई। पुलिस की चार्जशीट के आधार पर दोनों तरफ से गवाहों की पेशी शुरू हुई। आरोपियों की तरफ से अपनी बेगुनाही की कई दलीलें दी गईं। लेकिन 6 साल की मासूम की गवाही सब पर भारी पड़ी। बच्ची ने अदालत में बताया कि उसके पापा की किस तरह हत्या की गई। उसने जज के सामने अपनी मां और उसके प्रेमी को हत्यारा करार दिया। उसके बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तबरेज अहमद ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गुनहगार ठहराते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा सुना दी।

ना पत्नी बन पाई.. ना मां.. जीवन भर की सजा

शादी-शुदा होते हुए भी अंधे रिश्ते की हवस ने एक पत्नी और एक मां को दुनिया की नजरों में मुजरिम बना दिया। परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि ज्योति की अपने पति से बिल्कुल नहीं बनती थी। इसीलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर इतना खतरनाक कदम उठाया। सवाल है कि ज्योति ने ये क्यों नहीं सोचा कि उसकी एक मासूम बेटी है, उसे क्या जवाब देगी। पाप को प्यार का नाम देने वाली ज्योति ना तो अच्छी पत्नी बन पाई और ना ही अच्छी मां। अब जेल की काल कोठरी में उम्र भर उसके सामने पछताने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा।

और पढ़ें:

समुद्र की गहराई में लगा है शानदार बिस्तर, हनीमून के लिए है बेस्ट प्लेस

पत्नी ने गैर मर्द के साथ सोने से किया इनकार, तो पति ने शहर भर में चिपका दिया बीवी का अश्लील पोस्टर

PREV

Recommended Stories

टीनएज लड़का-लड़की नहीं भटकेंगे, 7 सवाल पैरेंट्स जरूर करें
बच्चा पाने के लिए पति ने 72 बार बनवाए पत्नी-पड़ोसी में संबंध, हैरान करने वाला है कहानी का आखिरी पन्ना