Hindi

समुद्र की गहराई में लगा है शानदार बिस्तर, हनीमून के लिए है बेस्ट प्लेस

Hindi

Conrad Maldives Rangali Island

कॉनराड के रंगीली द्वीप में एक लग्जरी सुइट है जो 16 फीट से अधिक पानी के नीचे डूबा हुआ है। डबल लेयर के शीशे की ग्लास से इसे बनाया गया है। जिससे समंदर के अंदर नजारा देख सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

InterContinental Shanghai Wonderland, China

शंघाई वंडरलैंड सिटी सेंटर के बाहर सोंगजियांग में इस शानदार होटल को बनाया गया है। इसके कमरे से आप झरनों का आनंद ले सकते हैं। प्रीमियर अंडरवाटर व्यू में दो जलमग्न फर्श है। 

Image credits: Instagram
Hindi

Anantara Kihavah Maldives Villas

मालदीव स्थित अनंतारा किहावा लग्जरी रिजॉर्ज में रहना जैसे समंदर के अंदर का नजारा देखना है। यहां आप अपने बेडरुम से मछलियों और शार्क को तैरते हुए देख सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Jules’ Undersea Lodge,Florida

लार्गो में जूल्स अंडरसी लॉज समंदर की गहराई में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए स्कूबा डाइव करना है।दो बेडरूम, वाई-फाई और रात के खाने के लिए मुफ्त पिज्जा डिलीवरी भी यहां होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

The Manta Resort, Tanzania

पेम्बा द्वीप पर 2013 से मंटा रिज़ॉर्ट को बनाया गया।अंडरवाटर रूम में जाने के लिए समुद्र के अंदर दो मिनट की सवारी नाव की करनी होती है। जलमग्न बेडरूम से कोरल रीफ का नजारा दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

Reefsuites, Australia

ऑस्ट्रेलिया के व्हाट्संडे द्वीप पर इस सुइट को बनाया गया है। यहां पहुंचने के लिए क्वींसलैंड से 46 मील की दूरी नाव से तय करनी पड़ती है। फिर पानी के अंदर बने अद्भुत नजार देख सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Atlantis, The Palm, Dubai

द पाम रिज़ॉर्ट दुबई में स्थित है।अटलांटिस में अंडरवाटर सूइट में आप 65,000 समुद्री जीवों को देख सकते हैं। यह एक दिलचस्प और कभी नहीं भूलने वाला अनुभव हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

Resorts World Sentosa, Singapore

रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा, सेंटोसा द्वीप पर सिंगापुर के तट से कुछ दूर स्थित है। दो मंजिला 11 सुईट में आप जाकर खुद को समंदर के अंदर होने का एहसास पा सकते हैं। 

Image credits: Instagram

सांवली लड़कियों के लिए हिट हैं Kajol से 7 Fashion Tips

शादी-पार्टी के लिए सौ टका क्लासी है इस पाकिस्तान एक्ट्रेस का स्टाइल

BIKINI Wax करने का सही तरीका आखिर क्या है...

Lip pigmentation से बचने के 8 TIPS