Hindi

फैशन चॉइस

डस्की स्किन टोन वाली लड़कियां अक्सर अपने कपड़ों के सिलेक्शन को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। यहां काजोल से सीखें बेस्ट फैशन चॉइस।

Hindi

एवरग्रीन ब्लैक

किसी भी पार्टी और फंक्शन में जाना हो तो हमेशा ब्लैक कलर सबकी पसंद होता है। ये रंग हर स्किन टोन पर क्लासी लगता है। 

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

नेवी ब्लू कलर

अगर आपकी स्किन कलर डस्की है तो आपको नेवी ब्लू कलर का चुनाव करना चाहिए। दरअसल इन दिनों नेवी ब्लू ग्रीन कलर काफी चलन में है।

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

मस्टर्ड कलर

मस्टर्ड कलर भी डस्की स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। यह काफी रॉयल लुक भी देता है और आपके कलर को भी कॉमप्लीमेंट देता है।

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

वाइन कलर

ज्यादातर लड़कियों को वाइन कलर बेहद पसंद होता है। दरअसल ये शेड सांवली रंगत पर काफी जंचता है और बहुत ब्राइट लगता है।

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

वाइट है बेस्ट

अगर आप इस गर्मी में कहीं जाने का प्लान कर रही हैं तो हमेशा वाइट कलर ही बेस्ट ऑप्शन होता है। इसे आप किसी के साथ भी पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Kajol Devgan
Hindi

डार्क शेड

डार्क रंग के आप किसी भी शेड्स को चुन सकती हैं लेकिन खासकर ब्लू एंड ब्लैक रंग आप पर ज्यादा जंचेगा।

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

मल्टी कलर

कैजुअल लुक के लिए मल्टी कलर भी हमेशा बेस्ट चॉइस रहता है। इसे आप लाइट कलर की ज्वैलरी के साथ पेयर कर अपने लुक को क्लासी बना सकते हैं। 

Image credits: Kajol Devgan instagram

शादी-पार्टी के लिए सौ टका क्लासी है इस पाकिस्तान एक्ट्रेस का स्टाइल

BIKINI Wax करने का सही तरीका आखिर क्या है...

Lip pigmentation से बचने के 8 TIPS

नाश्ते में पोहा की ही करेंगे डिमांड, जब जानेंगे इसके 6 जबरदस्त फायदे