डस्की स्किन टोन वाली लड़कियां अक्सर अपने कपड़ों के सिलेक्शन को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। यहां काजोल से सीखें बेस्ट फैशन चॉइस।
किसी भी पार्टी और फंक्शन में जाना हो तो हमेशा ब्लैक कलर सबकी पसंद होता है। ये रंग हर स्किन टोन पर क्लासी लगता है।
अगर आपकी स्किन कलर डस्की है तो आपको नेवी ब्लू कलर का चुनाव करना चाहिए। दरअसल इन दिनों नेवी ब्लू ग्रीन कलर काफी चलन में है।
मस्टर्ड कलर भी डस्की स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। यह काफी रॉयल लुक भी देता है और आपके कलर को भी कॉमप्लीमेंट देता है।
ज्यादातर लड़कियों को वाइन कलर बेहद पसंद होता है। दरअसल ये शेड सांवली रंगत पर काफी जंचता है और बहुत ब्राइट लगता है।
अगर आप इस गर्मी में कहीं जाने का प्लान कर रही हैं तो हमेशा वाइट कलर ही बेस्ट ऑप्शन होता है। इसे आप किसी के साथ भी पेयर कर सकते हैं।
डार्क रंग के आप किसी भी शेड्स को चुन सकती हैं लेकिन खासकर ब्लू एंड ब्लैक रंग आप पर ज्यादा जंचेगा।
कैजुअल लुक के लिए मल्टी कलर भी हमेशा बेस्ट चॉइस रहता है। इसे आप लाइट कलर की ज्वैलरी के साथ पेयर कर अपने लुक को क्लासी बना सकते हैं।
शादी-पार्टी के लिए सौ टका क्लासी है इस पाकिस्तान एक्ट्रेस का स्टाइल
BIKINI Wax करने का सही तरीका आखिर क्या है...
Lip pigmentation से बचने के 8 TIPS
नाश्ते में पोहा की ही करेंगे डिमांड, जब जानेंगे इसके 6 जबरदस्त फायदे