Lip pigmentation से बचने के लिए ट्राई करें ये 8 टिप्स
Other Lifestyle Jun 09 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
अपने होठों को धूप से बचाएं
SPF प्रोटेक्शन लिप बाम या अपने होठों पर ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह यूवी किरणों के कारण होने वाले कालेपन को रोकने में मदद कर सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
हाइड्रेटेड रहें
अपने शरीर और होठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर खूब पानी पिएं। मॉइस्चराइज्ड होंठों में रूखापन और कालापन कम होता है।
Image credits: freepik
Hindi
धूम्रपान से बचें
धूम्रपान होंठों के कालेपन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। ऐसे में इसे छोड़ने पर विचार करें।
Image credits: freepik
Hindi
अपने होठों को एक्सफोलिएट करें
डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपने होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें। आप चीनी और शहद को मिलाकर एक होममेड स्क्रब बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अपने होठों को मॉइस्चराइज करें
अपने होठों को हाइड्रेटेड रखने और रूखेपन को रोकने के लिए एक अच्छा लिप बाम या नेचुरल मॉइस्चराइजर लगाएं। शीया बटर, कोकोआ बटर, बादाम का तेल या नारियल का तेल लगाएं।
Image credits: freepik
Hindi
अपने होठों को जीभ से चाटने से बचें
होठों को चाटने से उनमें रूखापन और कालापन आ सकता है। इसके बजाय इसमें नमी बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली लगाएं।
Image credits: freepik
Hindi
होंठों पर हार्श प्रोडक्ट लगाने से बचें
कुछ लिपस्टिक, लिप स्टेन और लिप बाम में केमिकल कंटेंट पाया जाता है, जिससे लिप्स पिगमेंट हो सकते हैं। ऐसे में नेचुरल लिपस्टिक का चुनाव करें।
Image credits: freepik
Hindi
हफ्ते में एक बार लिप पैक लगाएं
शहद, खीरे के टुकड़े, बादाम का तेल या गुलाब जल काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। इन सामग्रियों को अपने होठों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।