Hindi

Lip pigmentation से बचने के लिए ट्राई करें ये 8 टिप्स

Hindi

अपने होठों को धूप से बचाएं

SPF प्रोटेक्शन लिप बाम या अपने होठों पर ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह यूवी किरणों के कारण होने वाले कालेपन को रोकने में मदद कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

अपने शरीर और होठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर खूब पानी पिएं। मॉइस्चराइज्ड होंठों में रूखापन और कालापन कम होता है।

Image credits: freepik
Hindi

धूम्रपान से बचें

धूम्रपान होंठों के कालेपन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। ऐसे में इसे छोड़ने पर विचार करें।

Image credits: freepik
Hindi

अपने होठों को एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपने होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें। आप चीनी और शहद को मिलाकर एक होममेड स्क्रब बना सकते हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

अपने होठों को मॉइस्चराइज करें

अपने होठों को हाइड्रेटेड रखने और रूखेपन को रोकने के लिए एक अच्छा लिप बाम या नेचुरल मॉइस्चराइजर लगाएं। शीया बटर, कोकोआ बटर, बादाम का तेल या नारियल का तेल लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

अपने होठों को जीभ से चाटने से बचें

होठों को चाटने से उनमें रूखापन और कालापन आ सकता है। इसके बजाय इसमें नमी बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

होंठों पर हार्श प्रोडक्ट लगाने से बचें

कुछ लिपस्टिक, लिप स्टेन और लिप बाम में केमिकल कंटेंट पाया जाता है, जिससे लिप्स पिगमेंट हो सकते हैं। ऐसे में नेचुरल लिपस्टिक का चुनाव करें।

Image credits: freepik
Hindi

हफ्ते में एक बार लिप पैक लगाएं

शहद, खीरे के टुकड़े, बादाम का तेल या गुलाब जल काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। इन सामग्रियों को अपने होठों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।

Image credits: freepik

नाश्ते में पोहा की ही करेंगे डिमांड, जब जानेंगे इसके 6 जबरदस्त फायदे

कच्चे मकान से चार्टर प्लेन तक, धीरेंद्र शास्त्री की ऐसी रही Life जर्नी

रकुल प्रीत के 11 सिजलिंग बीच वियर लुक्स को आप भी करें रीक्रिएट

AC चलाते हुए भी बिजली बिल कर सकते हैं कम, इन सिंपल स्टेप को करें फॉलो