गर्मी का मौसम आते ही बिजली बिल हजारों में आने लगती है। AC-कूल और पंखा के लगातार चलने से दहाई का आकंड़ा पार करके हजार में पहुंच जाता है।
अगर हम कुछ सिंपल उपाय करें तो एसी चलाने के बावजूद भी बिजली बिल मामूली बढ़ेगा। ये आपके जेब पर बोझ नहीं बढ़ाएगा। तो आइए बताते हैं बिजली बिल को कम करने के लिए क्या कर सकते हैं।
एसी का तापमान हमेशा 24 से 25 रखें। ये आदर्श टेंपरेचर होता है। इससे सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचता है और बिजली का लोड भी कम लेता है।
घर में मौजूद हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर,टीवी और स्मार्ट डिवाइस स्विच से जुड़ा होता है। बिना काम के भी यह ऑन रहता है। जो बिजली बिल को बढ़ता है। काम के बाद इसे स्विच ऑफ करें।
गर्मी के मौसम में वैसे तो कपड़े हाथ से धोकर सुखाने चाहिए। लेकिन अगर आप वॉशिंग मशीन का प्रयोग करते हैं तो सुनिश्चित करें कि सप्ताह में एक से दो दिन ही इसे चलाएं।
गर्मी के मौसम में तुरंत बाल सूख जाते हैं। हेयर ड्रायर भी काफी बिजली बिल बढ़ाता है। छोटे-छोटे कदम उठाकर हम बिजली बिल बचा सकते हैं।
बिजली बिल बचाने में एलईडी लाइट भी मदद करता है। घर में मौजूद तमाम लाइट एलईडी हो ये जरूर सुनिश्चित करें। सालाना यह 5 हजार से ज्यादा बिजली बिल बचाता है।
रात में तापमान कम हो जाता है। ऐसे में एसी जब आपके कमरे को ठंडा कर दें तो पंखा चला दें। इससे बिजली बिल कम आएगा।
सरकार ने सोलर सिस्टम हर घर में लगाने के लिए सब्सिडी देती है। गर्मी में तेज धूप से इसे चार्ज करना आसान होता है।तो घर की छत पर या बालकनी में जहां धूप आती है वहां सोलर पैनल लगाएं।