Other Lifestyle

AC चलाते हुए भी बिजली बिल कर सकते हैं कम, इन सिंपल स्टेप को करें फॉलो

Image credits: freepik

गर्मी में बिजली बिल बढ़ा देती है टेंशन

गर्मी का मौसम आते ही बिजली बिल हजारों में आने लगती है। AC-कूल और पंखा के लगातार चलने से दहाई का आकंड़ा पार करके हजार में पहुंच जाता है।

Image credits: freepik

सिंपल उपाय से कर सकते हैं बिजली बिल में कौटती

अगर हम कुछ सिंपल उपाय करें तो एसी चलाने के बावजूद भी बिजली बिल मामूली बढ़ेगा। ये आपके जेब पर बोझ नहीं बढ़ाएगा। तो आइए बताते हैं बिजली बिल को कम करने के लिए क्या कर सकते हैं।

Image credits: pexels

एसी का तामपान 24 से 25 डिग्री रखें

एसी का तापमान हमेशा 24 से 25 रखें। ये आदर्श टेंपरेचर होता है। इससे सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचता है और बिजली का लोड भी कम लेता है।

Image credits: pexels

बिना काम के स्विच ऑन नहीं करें

 घर में मौजूद हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर,टीवी और स्मार्ट डिवाइस स्विच से जुड़ा होता है। बिना काम के भी यह ऑन रहता है। जो बिजली बिल को बढ़ता है। काम के बाद इसे स्विच ऑफ करें।

Image credits: pexels

वशिंग मशीन का कम प्रयोग करें

गर्मी के मौसम में वैसे तो कपड़े हाथ से धोकर सुखाने चाहिए। लेकिन अगर आप वॉशिंग मशीन का प्रयोग करते हैं तो सुनिश्चित करें कि सप्ताह में एक से दो दिन ही इसे चलाएं।

Image credits: pexels

हेयर ड्रायर का प्रयोग नहीं करें

गर्मी के मौसम में तुरंत बाल सूख जाते हैं। हेयर ड्रायर भी काफी बिजली बिल बढ़ाता है। छोटे-छोटे कदम उठाकर हम बिजली बिल बचा सकते हैं।

Image credits: pexels

एलईडी लाइट पर स्वीच करें

बिजली बिल बचाने में एलईडी लाइट भी मदद करता है। घर में मौजूद तमाम लाइट एलईडी हो ये जरूर सुनिश्चित करें। सालाना यह 5 हजार से ज्यादा बिजली बिल बचाता है।

Image credits: pexels

एसी चलाने के बाद पंखे का करें इस्तेमाल

रात में तापमान कम हो जाता है। ऐसे में एसी जब आपके कमरे को ठंडा कर दें तो पंखा चला दें। इससे बिजली बिल कम आएगा।

Image credits: pexels

सोलर सिस्टम का करें प्रयोग

सरकार ने सोलर सिस्टम हर घर में लगाने के लिए सब्सिडी देती है। गर्मी में तेज धूप से इसे चार्ज करना आसान होता है।तो घर की छत पर या बालकनी में जहां धूप आती है वहां सोलर पैनल लगाएं।

Image credits: pexels