Hindi

जानें BIKINI Wax करने का सही तरीका

Hindi

बिकिनी वैक्स करने का तरीका

अगर आप बिकिनी वैक्स करना चाह रही हैं, तो सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें कि आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे नहीं हो, जरूरत पड़ने पर अपने बालों को पहले कैंची से ट्रिम करें।

Image credits: freepik
Hindi

इंटिमेट एरिया की सफाई करें

बिकिनी वैक्स करने से पहले गर्म पानी से बिकिनी एरिया को साफ करें। इससे बाल मुलायम होते हैं और रोमछिद्रों को खोलने में मदद मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

वैक्सिंग किट रेडी करें

वैक्स करने के लिए आप रेडी टू यूज वैक्सिंग स्ट्रिप्स ले सकते हैं या फिर हॉट या कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह करें बिकिनी वैक्स

बिकिनी वैक्स करने से पहले अपने इंटिमेट एरिया पर बेबी पाउडर लगाएं। इससे बाल अच्छी तरह से खिंचते हैं और दर्द भी कम होता है।

Image credits: freepik
Hindi

वैक्स का टेंपरेचर चेक करें

बिकिनी वैक्स करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें कि वैक्स ज्यादा गर्म ना हो और ना ही बहुत ज्यादा ठंडा हो, नहीं तो बाल इसमें चिपक जाएंगे और निकलेंगे नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

एक डायरेक्शन में वैक्स को लगाएं

बिकिनी वैक्स करने के लिए एक लकड़ी का स्पैटुला या ऐप्लिकेटर स्टिक से वैक्स को एक ही डायरेक्शन में लगाएं और इसके ऊपर वैक्सिंग स्ट्रिप चिपका दें।

Image credits: freepik
Hindi

एक झटके में बालों को खींचे

जिस डायरेक्शन में आपने वैक्स लगाया है उसके ऑपोजिट डायरेक्शन में वैक्स स्ट्रिप को तेजी से खींच दें। इससे एक बार में सारे बाल निकल जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

वैक्स करने के बाद बर्फ लगाएं

जब आप इंटिमेट एरिया की वैक्सिंग कर लें, तो इसके बाद बिकिनी एरिया पर बर्फ से मसाज करें। इससे किसी प्रकार का इन्फेक्शन नहीं होता है। इसपर बेबी ऑयल का उपयोग करें।

Image credits: freepik
Hindi

वैक्सिंग के बाद भूलकर भी ना करें यह काम

बिकिनी वैक्स करने के बाद किसी भी डिओ या हार्श प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि वह जलन पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा कॉटन की पैंटी ही पहनें।

Image credits: freepik

Lip pigmentation से बचने के 8 TIPS

नाश्ते में पोहा की ही करेंगे डिमांड, जब जानेंगे इसके 6 जबरदस्त फायदे

कच्चे मकान से चार्टर प्लेन तक, धीरेंद्र शास्त्री की ऐसी रही Life जर्नी

रकुल प्रीत के 11 सिजलिंग बीच वियर लुक्स को आप भी करें रीक्रिएट