Hindi

शादी-पार्टी के लिए सौ टका क्लासी है इस पाकिस्तान एक्ट्रेस का स्टाइल

Hindi

सबूर अली का ड्रेसिंग सेंस कमाल का

पाकिस्तानी अदाकारा सबूर अली का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरों की भरमार है। जिसे देखकर लाखों लोग आहें भरते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट के साथ चोकर का पेयर

सबूर अली लाइट स्काई कलर के सूट में काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ चोकर और ईयरिंग्स को पेयर किया है। मेकअप की बात करें तो अदाकारा ने अपने आंखों को हाइलाइट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सबूर अली का पिंक सूट लुक

सबूर अली पिंक फुल स्लीव सूट में बेहतरीन लुक दे रही हैं। बालों को उन्होंने स्ट्रेट कर रखा है। दोस्त की इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू अनारकली सूट में सबूर अली

पाकिस्तानी अदाकारा ब्लू कलर के अनारकली सूट में हसीन लग रही हैं। शादी के फंक्शन के लिए उनके लुक्स से लड़कियां आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी में सबूर अली

भारत हो या पाकिस्तान रफल साड़ी ट्रेंड में बना हुआ है। रफल साड़ी किसी भी तरह के पार्टी और फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है। अदाकारा की तरह कुछ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क सूट में सबूर अली

सबूर अली का यह लुक सगाई और शादी के लिए परफेक्ट है। हैवी वर्क वाले अनाकरकली सूट में सबूल अली रॉयल लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी में सबूर अली

पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी में सबूर अली बिल्कुल गुलाबी परी लग रही हैं। उन्होंने गले में पतली सी चेन के साथ लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन में सबूर अली

ब्लू डिजाइनर गाउन में सबूर अली काफी ग्लैमरस लग रही हैं। डायमंड नेकसलेस से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। कॉकटेल पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सबूर अली की सादगी के क्या कहने

पाकिस्तानी अदाकारा का यह लुक काफी सिंपल और सोबर है। किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

BIKINI Wax करने का सही तरीका आखिर क्या है...

Lip pigmentation से बचने के 8 TIPS

नाश्ते में पोहा की ही करेंगे डिमांड, जब जानेंगे इसके 6 जबरदस्त फायदे

कच्चे मकान से चार्टर प्लेन तक, धीरेंद्र शास्त्री की ऐसी रही Life जर्नी